Bigg Boss 19 Finale: बिग बाॅस के फिनाले में धमाल मचाएंगे पवन सिंह, अपनी आवाज से लगाएंगे चार चांद

Bigg Boss 19 Finale: 7 दिसंबर को होने वाले Bigg Boss 19 ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह अपनी दमदार परफॉर्मेंस से माहौल में जोश भरने वाले हैं. उनकी मौजूदगी से एपिसोड और भी रोमांचक बनेगा, जिससे फिनाले नाइट दर्शकों के लिए यादगार साबित होगी.

By Pushpanjali | December 6, 2025 7:04 PM

Bigg Boss 19 Finale: Bigg Boss 19 के ग्रैंड फिनाले का महा-उत्सव 7 दिसंबर को देखने को मिलेगा, और इस खास एपिसोड में बॉलीवुड और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर पावरस्टार पवन सिंह भी शिरकत करेंगे. फैंस के लिए यह खास पल होने वाला है, जब अपने चहेते कलाकार को लाइव स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखने का मौका मिलेगा. पवन सिंह के आने से ग्रैंड फिनाले में और भी धूम मचने की उम्मीद है.

Bigg Boss 19 ग्रैंड फिनाले की तारीख और समय

टीवी का सबसे विवादित और रोमांचक रियलिटी शो Bigg Boss 19 अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. इस साल का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है, जो फैंस के लिए एक बेहद खास और मनोरंजक अनुभव साबित होगा. शो के चाहने वाले इसे JioHotstar पर रात 9 बजे लाइव देख सकते हैं, ताकि कोई भी पल मिस न हो, जबकि टेलीविज़न पर इसका प्रसारण Colors TV पर रात 10:30 बजे किया जाएगा. इस फिनाले एपिसोड में दर्शकों को शानदार रोमांच, ड्रामा और मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा.

Bigg Boss 19 के फाइनलिस्ट्स

इस सीजन की शुरुआत 18 प्रतियोगियों के साथ हुई थी, जिन्होंने अलग-अलग पलों, टास्क और ट्विस्ट के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया. अब, सख्त मुकाबले और कठिन चुनौतियों के बाद, शो ने अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट्स तक का सफर तय कर लिया है. इस साल के मुख्य दावेदार हैं: गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे. ये प्रतियोगी अपने दमदार खेल, रणनीति और व्यक्तित्व के कारण फिनाले तक पहुंचे हैं. फैंस के लिए यह मौका है अपने पसंदीदा स्टार को जीतते हुए देखने का और साथ ही उनके सपोर्ट में रोमांचित होने का.

Bigg Boss 19 की इनाम राशि

जहां तक इनाम राशि की बात है, शो के मेकर्स ने अभी तक इसका आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. हालांकि, पिछले सीजन्स के अनुभव के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि विजेता को लगभग 50 से 55 लाख रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप मिल सकती है. इनाम के साथ ही विजेता को शो की ग्लैमर और प्रतिष्ठा का भी हिस्सा मिलेगा, जो हर प्रतियोगी के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस ग्रैंड फिनाले में न केवल विजेता का चयन होगा, बल्कि दर्शकों को रोमांचक परफॉर्मेंस, सरप्राइज और यादगार पल भी देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चाहर ने अमाल से रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों निकलते वक्त प्रणित को किया इग्नोर