वर्ष 2014 में ट्विटर पर छाए रहे बीबर

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार जस्टिन बीबर का नाम वर्ष 2014 में सबसे ज्यादा ट्विट करने वाले पॉप सितारों में शुमार किया गया है. बिलबोर्ड पत्रिका के अनुसार, सोशल नेटवर्किंग साइट ने आंकडा जारी कर बताया है कि बीबर (20) ने पूरे साल में ट्विटर पर मौजूद किसी भी संगीतकार के मुकाबले सबसे ज्यादा ट्विट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:26 AM

लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार जस्टिन बीबर का नाम वर्ष 2014 में सबसे ज्यादा ट्विट करने वाले पॉप सितारों में शुमार किया गया है. बिलबोर्ड पत्रिका के अनुसार, सोशल नेटवर्किंग साइट ने आंकडा जारी कर बताया है कि बीबर (20) ने पूरे साल में ट्विटर पर मौजूद किसी भी संगीतकार के मुकाबले सबसे ज्यादा ट्विट किए.

बीबर ने वन डाइरेक्शन स्टार नियाल होरान को पछाडते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। नियाल ने अपने बैंड के साथियों हैरी स्टाइल्स, लियाम पायने और लुईस टॉमलिंसन को पीछे छोडा. ये तीनों क्रमश: तीसरे, चौथे और नौवें स्थान पर काबिज रहे. ट्विटर की रिपोर्ट के मुताबिक पांचवे स्थान पर एरियाना ग्रांडे, छठे स्थान पर डेमी लोवाटो और दसवें स्थान पर टेलर स्विफ्ट मौजूद रहे.

वहीं केटी पेरी ऐसी शख्सियत रहीं जिनकी तरफ सबसे ज्यादा फॉलोअर्स आकर्षित हुए। उनके फीड पर 1.3 करोड यूजर आकर्षित हुए.