स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े महानायक अमिताभ बच्चन, मुंबई की सड़कों पर लगाया झाड़ू

सबसे पहले नरेंद्र मोदी, फिर सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, सानिया मिर्जा, बाबा रामदेव, सलमान खान, ऋतिक रौशन, आमिर खान और अब अमिताभ बच्चन. जी हां हम बात कर रहे हैं स्वच्छ भारत अभियान की, जिसमें शिरकत करके उक्त लोग नरेंद्र मोदी के उस संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं, जिसमें उन्होंने स्वच्छ भारत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 11:29 AM

सबसे पहले नरेंद्र मोदी, फिर सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, सानिया मिर्जा, बाबा रामदेव, सलमान खान, ऋतिक रौशन, आमिर खान और अब अमिताभ बच्चन. जी हां हम बात कर रहे हैं स्वच्छ भारत अभियान की, जिसमें शिरकत करके उक्त लोग नरेंद्र मोदी के उस संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं, जिसमें उन्होंने स्वच्छ भारत की परिकल्पना की है.

नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन कल बुधवार को झाड़ू लेकर मुंबई की सड़कों पर निकले. कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग पर जाने से पहले बिग बी ने मुंबई की सड़क पर झाड़ू लगायी और नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बने. अपनी भागीदारी के संबंध में उन्होंने ट्विटर के जानकारी दी.

गौरतलब है कि विगत दो अक्तूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी और नौ लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया था. साथ उन लोगों से यह गुजारिश की थी कि वे और नौ लोगों को इस अभियान से जोड़े अमिताभ बच्चन को इस क्रम में अनिल अंबानी ने आमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया.