पूनम पांडे ने भी मनाई दीवाली, देखें तस्‍वीरें

बोल्‍ड मॉडल पूनम पांडे अपने फैंस को खुश करना बहुत अच्‍छी तरह जानती है. इसलिए उन्‍होंने दीवाली के मौके पर अपने फैंस के लिए ट्वीटर पर दिवाली की तस्‍वीरें डाली है. देखें तस्‍वीरें... इसबार उन्‍होंने दीवाली के सेलीब्रेट करने के लिए रेड एंड ब्‍लैक का कंबीनेशन बनाया है. कहा जाए तो दर्शकों के लिए पून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 1:02 PM

बोल्‍ड मॉडल पूनम पांडे अपने फैंस को खुश करना बहुत अच्‍छी तरह जानती है. इसलिए उन्‍होंने दीवाली के मौके पर अपने फैंस के लिए ट्वीटर पर दिवाली की तस्‍वीरें डाली है. देखें तस्‍वीरें

इसबार उन्‍होंने दीवाली के सेलीब्रेट करने के लिए रेड एंड ब्‍लैक का कंबीनेशन बनाया है. कहा जाए तो दर्शकों के लिए पून खुद एक पटाखा है लेकिन इस बार पूनम ने पटाखे छोडते दिखीं.

पूनम ने कई तस्‍वीरों में मिठाई का स्‍वाद लेते दिखाई दे रही है. उन्‍होंने ट्वीटर पर लिखा है कि, पहले दो दिन तो मैंने मिठाई नहीं खाई लेकिन अब कंट्रोल नहीं होता.’ वहीं पूनम ने काजू कतली खाते हुए भी फोटो लगाई है और लिखा है कि,’डाइट पर कंट्रोल करते हुए मैं ज्‍यादा मिठाई नहीं खा सकती. लेकिन दीवाली पर मैं खूब मस्‍ती करना चाहती हुं.’

वहीं एक और तस्वीर में उनका घरेलू रूप दिखा जहां वो लक्ष्मी की पूजा कर रही थीं. तस्वीर का कैप्शन है, ‘मैंने अभी ऑफिस में लक्ष्मी की पूजा की है’. एक और कैप्शन में वो लिखती हैं, ‘मेरी दिवाली जबरदस्त है और आप लोग कैसे दिवाली मना रहे हैं…’ वहीं दीवाली पर पूनम अपनी मां के साथ इस दीवाली को सेलीब्रेट कर रही है. साथ ही अपने फैंस के साथ भी.