बिगबॉस के घर ये नया मेहमान कौन?

बिगबॉस के घर में हमेशा कुछ न कुछ नया होता ही रहता है. इस शो को जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान होस्‍ट करते है. आज बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है और वो हैं सिंगर-एक्टर अली कुली मिर्जा. अब ये बिगबॉस के घर में क्‍या नया करते है यह देखना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 4:06 PM

बिगबॉस के घर में हमेशा कुछ न कुछ नया होता ही रहता है. इस शो को जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान होस्‍ट करते है. आज बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है और वो हैं सिंगर-एक्टर अली कुली मिर्जा. अब ये बिगबॉस के घर में क्‍या नया करते है यह देखना दिलचस्‍प होगा.

बिगबॉस में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाले ये पहले व्‍यक्ति बन गए हैं.अली ने फिल्म ‘रोर’ के प्रचार के लिए बिगबॉस को सबसे अच्छा मंच बताया. उन्होंने कहा कि बिगबॉस से जुड़ने की सबसे अहम वजह सलमान का इससे जुड़ा होना है. उनकी फिल्म रोर का ट्रेलर सलमान ने ही जारी किया था.

अली कमल सदानाह के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण कर रहे हैं. यह फिल्म 31 अक्तूबर को रिलीज होगी.अली ने कहा कि बिगबॉस किसी भी कलाकार, गायक के लिए एक बडा मंच है. मेरी फिल्म इस महीने के आखिर में रिलीज हो रही है तो मेरी फिल्म के प्रचार के लिए बिगबॉस से बेहतर जगह और क्या हो सकती है.

वहीं अली ने आगे बताया कि, ‘इस साल बिग बॉस एकदम अलग है इसलिए मैं थोडा नर्वस भी हूं. मैं इस घर में कुछ ही लोगों को जानता हूं.मैं तो सिर्फ नए दोस्त बनाने के इरादे से ही घर में जा रहा हूं. अब देखना है कि आगे क्‍या होता है.’