”कॉमेडी सर्कस” के बाद अब ”कॉमेडी क्‍लॉस” में लगेगा ”कॉमेडी का तडका”

सोनी टीवी का बहुचर्चित सीरीयल ‘कॉमेडी सर्कस’ में सबकों हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले चार कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, शकील सिद्दीकी और सुदेश लहरी फिर से एकबार आपको हंसाने आ रहें है. इसबार वे ‘कॉमेडी क्लासेज’ नामक सीरीयल में दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे. यह 7 अक्‍टूबर से लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होगा.... इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2014 11:26 AM

सोनी टीवी का बहुचर्चित सीरीयल ‘कॉमेडी सर्कस’ में सबकों हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले चार कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, शकील सिद्दीकी और सुदेश लहरी फिर से एकबार आपको हंसाने आ रहें है. इसबार वे ‘कॉमेडी क्लासेज’ नामक सीरीयल में दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे. यह 7 अक्‍टूबर से लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होगा.

इस शो में एक्टिंग स्‍कूल होगा जहां ये चारों टीचर की भूमिका में सबकों हंसाने का काम करेंगे. स्‍कूल का नाम होगा-अच्‍छे दिन इंस्‍टीट्यूट. इस शो में भारती डांस टीचर के रूप में नजर आएंगी. कृष्‍णा एक्टिंग गुरू, सुदेश म्‍यूजिक टीचर और पाकिस्तानी कॉमेडियन शकील सिद्दीकी एक उर्दू टीचर बनकर सबकों हंसाने वाले है.

कई कॉमेडी सीरीयलों को लिख्‍ा चुके विपुल डी शाह का कहना है कि,’ कॉमेडी करना हमें बहुत पसंद है, हम शुरु से ही दर्शकों को हंसाते आ रहें है और आगे भी हंसाते रहेंगे. इससे दर्शकों और हमारे बीच एक नाता बन जाता है. दर्शकों का पहले भी हमें अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है. वे आगे भी हमें नसंद करेंगे.’

लाइफ ओके के जनरल मैनेजर अजीत ठाकुर ने बताया,’ हम कई अच्‍छे कॉमेडियनों को साथ लेकर आ रहें है. आजकल के इस भागदौड में हम दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते है उन्‍हें अपने इस सीरीयल के माध्‍यम से हंसाना चाहते है. सबकुछ ठीकठाक रहा तो इसे पांच-छह महीने चलाने की उम्‍मीद है.’

विपुल ने यह भी कहा कि इस शो के एक एपिसोड में शाहरुख खान अपनी फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ की टीम के साथ नजर आ सकते है. उन्‍हें शो के दौरान यह सिखाया जाएगा कि एक्टिंग कैसे की जाती है. उनके साथ मस्‍ती करते नजर आएंगे.