बच्चे ने कहा-जाह्नवी दीदी हैप्पी दिवाली, जवाब में अपनी क्यूटनेस से इस एक्ट्रेस ने जीता सबका दिल

मुंबई: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नवोदित अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपने लुक्स और ड्रेसअप को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. शांत स्वाभाव के लिए पहचानी जाने वाली जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं. जाह्नवी को सार्वजनिक जिंदगी में उनकी विनम्रता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 2:39 PM

मुंबई: दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नवोदित अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपने लुक्स और ड्रेसअप को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. शांत स्वाभाव के लिए पहचानी जाने वाली जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं. जाह्नवी को सार्वजनिक जिंदगी में उनकी विनम्रता के लिए भी जाना जाता है.

वायरल वीडियो में दिखा जाह्नवी का क्यूट अंदाज

दिंवगत श्रीदेवी और फिल्म निर्देशक बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर कितनी डाउन टू अर्थ हैं, इसकी एक बानगी हाल ही में दिखी. इससे संबंधित एक वीडियो सामने आया है जिसमें जाह्नवी का क्यूट अंदाज लोगों को काफी भा रहा है. लोग इस वीडियो में जाह्नवी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

जाह्नवी ने छोटे बच्चे को हैप्पी दिवाली विश किया

दरअसल जाह्नवी रोज की तरफ जिम गयीं और फिर वर्कआउट खत्म कर वापस अपनी कार की ओर लौट रही थीं. जब वो अपनी गाड़ी के पास पहुंची तो पास ही किसी घर की खिड़की से एक बच्चे ने चिल्ला कर कहा हैप्पी दिवाली जाह्नवी दीदी. बच्चें की आवाज सुन जाह्नवी रूकीं और बच्चे की ओर मुुस्कुरा कर देखा. जाह्ववी ने भी बच्चे को प्यार से हैप्पी दिवाली कहा. यही नहीं, उन्होंने वहां रूक कर अपने फैन्स के साथ फोटो भी खिंचवाई.

फोटोग्राफरों को भी भायाजाह्नवीका क्यूट अंदाज

जब जाह्ववी कार में बैठकर जाने लगीं तो उन्होंने एक डिब्बा खोला जिसमें खाने का कुछ सामान रखा था. जाह्ववी कपूर ने उसमें से एक टुकड़ा उठाकर फोटोग्राफरों को दिखाया और उन्हें इसे खाने का ऑफर दिया. फोटोग्राफरों के मना करने के बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा. उनका ये क्यूट अंदाज उनके प्रशंसकों को काफी भा रहा है.

पीली ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं थी जाह्नवी कपूर

अभी हाल ही मेें एक इवेंट में पहनी गई पीली सूट की वजह से जाह्नवी कपूर को सोशल मीडिया यूजर्स ने बुरी तरह ट्रोल किया था. दरअसल जाह्ववी ने जो पीले रंग का सूट पहन रखा था, उसके दुपट्टे में प्राइस टैग जैसी कोई चीज लगी हुई दिख रही थी. बस इसी बात पर ट्रोलर्स ने जाह्नवी को गंवार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके ट्रोल किया. हालांकि जाह्नवी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

गुंजन सक्सेना ए कारगिल गर्ल में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो मराठी फिल्म सैराट के रीमेक धड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जाह्नवी की अगली फिल्म गुंजन सक्सेना ए कारगिल गर्ल है. इस फिल्म में जाह्ववी दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्में तख्त और दोस्ताना-2 है.