क्‍यों गोविंदा के आने पर कपिल के शो से गायब हुए कृष्‍णा अभिषेक ?

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पिछले दिनों अभिनेता गोविंदा उनकी पत्‍नी सुनीता आहूजा और बेटी नर्मदा के साथ पहुंचे थे. इस एपिसोड के पहले सेगमेंट में गोविंदा के भांजे कृष्‍णा अभिषेक नजर आये थे. लेकिन जो सेगमेंट गोविंदा और उनके परिवार के साथ शूट हुआ उससे कृष्‍णा अभिषेक नदारद दिखे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 1:49 PM

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पिछले दिनों अभिनेता गोविंदा उनकी पत्‍नी सुनीता आहूजा और बेटी नर्मदा के साथ पहुंचे थे. इस एपिसोड के पहले सेगमेंट में गोविंदा के भांजे कृष्‍णा अभिषेक नजर आये थे. लेकिन जो सेगमेंट गोविंदा और उनके परिवार के साथ शूट हुआ उससे कृष्‍णा अभिषेक नदारद दिखे. इसके बाद खबरें आने लगी कि मामा और भांजे के बीच का विवाद सुलझा नहीं है. अब एक इंटरव्‍यू में कृष्‍णा अभिषेक ने गोविंदा की मौजूदगी में शो से मिसिंग होने पर जवाब दिया है.

बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू में कृष्‍णा अभिषेक ने कहा,’ मुझे टीम ने बताया था कि सुनीता नहीं चाहती कि मैं उनकी विशेषता वाले सेगमेंट का हिस्सा बनूं. इसलिए उनकी इंट्री से पहले मैंने अपना एक्‍ट खत्‍म कर लिया था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ यह बेहद दुखद और चौंकानेवाला था क्‍योंकि मेरा किरदार (सपना) शो को एक अभिन्‍न हिस्‍सा है. हालांकि मैंने कोई हंगामा नहीं किया क्योंकि यह नर्मदा के लिए बड़ा दिन था और वहां सभी उसके एल्बम का प्रचार करने आए थे. अगर मैं अपनी बहन के बड़े भाई होने के लिए ऐसा कर सकता था, तो मुझे अपने बड़ों से भी यही उम्मीद थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ यह बहुत दुखद है कि चीची मामा (गोविंदा) नहीं चाहते कि हम सार्वजनिक रूप से अपने मुद्दों पर लड़ें या बात करें, इसी बीच ऐसा कुछ होता है.’ कृष्‍णा अभिषेक के अनुसार, गोविंदा और उनके बीच का विवाद खत्‍म हो गया है.

उन्‍होंने कहा,’ चीची मामा और मैंने करीब 6 महीने पहले ही विवाद खत्‍म कर लिया था. कई बार मैं उनसे मिलने उनके घर भी गया हूं. हमारे बीच संपर्क है. 20 दिन पहले मैं उनसे दुबई में मिला था. उन्‍होंने मुझे मामी से रिश्‍ते सुधारने के लिए कहा था. लेकिन वो अभी भी नाराज हैं. मैं अपनी मेहनत की बदौलत यहां तक पहुंचा हूं. हां मामा ने मेरी मदद की जब मैं युवा था. लेकिन हमने काम के लिए कभी उनसे मदद नहीं मांगी.’

कृष्‍णा को लगता है कि सुनीता अभी भी कश्‍मीरा शाह के उस ट्वीट को लेकर नाराज़ हैं. दरअसल कश्‍मीरा शाह ने एक ट्वीट में लिखा था कि लोग पैसे के लिए नाचते हैं. इसी ट्वीट पर सुनीता ने नाराजगी जताई थी. कृष्‍णा ने कहा,’ मैंने कई बार यह समझाने की कोशिश की है कि वो ट्वीट कश्‍मीरा ने मेरी बहन आरती सिंह के लिए लिखा था. काश हम अपने मुद्दे खत्‍म कर लेते.’