PM Modi के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने शेयर किया ”मन बैरागी” का फर्स्ट लुक

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित फिल्म ‘मन बैरागी’ की मंगलवार को पहली झलक साझा की. फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली हैं.... अक्षय ने प्रधानमंत्री के 69वें जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया. फिल्म की पटकथा और निर्देशन संजय त्रिपाठी कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 9:12 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित फिल्म ‘मन बैरागी’ की मंगलवार को पहली झलक साझा की. फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली हैं.

अक्षय ने प्रधानमंत्री के 69वें जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर साझा किया. फिल्म की पटकथा और निर्देशन संजय त्रिपाठी कर रहे हैं.

अक्षय ने पोस्टर के साथ लिखा, हमारे प्रधानमंत्री के जीवन पर उनके जन्मदिन पर संजय लीला भंसाली और महावीर जैन की विशेष फीचर फिल्म की पहली झलक पेश कर प्रसन्नता हो रही है.

भंसाली ने एक बयान में कहा, मन बैरागी प्रधानमंत्री के जीवन के उन पहलुओं पर आधारित है जो अब तक सार्वजनिक रूप से सामने नहींआये हैं. फिल्म के इसी साल पर्दे पर आने की उम्मीद है.