हमले के बाद गुरु रंधावा ने जारी किया बयान, कहा – जब मैं स्‍टेज से जाने लगा, वह शख्‍स…

जानेमाने पंजाबी गायक गुरु रंधावा पर रविवार को कनाडा में एक अज्ञात व्‍यक्ति ने हमला कर दिया था. जिसके बाद गुरु की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. इस तसवीर में वे तौलिये से अपनी चोट को पोछते नजर आये थे. अब गुरु भारत लौट चुके हैं और सुरक्षित हैं. उनकी टीम ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 31, 2019 8:04 AM

जानेमाने पंजाबी गायक गुरु रंधावा पर रविवार को कनाडा में एक अज्ञात व्‍यक्ति ने हमला कर दिया था. जिसके बाद गुरु की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी. इस तसवीर में वे तौलिये से अपनी चोट को पोछते नजर आये थे. अब गुरु भारत लौट चुके हैं और सुरक्षित हैं. उनकी टीम ने इस घटना पर आधिकारिक बयान दिया है. साथ ही उस दिन की घटना का जिक्र भी किया है. इस बयान में कहा गया कि गुरु मेगा सक्‍सेसफुल/कनाडा टूर और दाईं आंख के ऊपर 4 टांकों के साथ भारत लौट आये हैं.

बयान में आगे कहा गया कि, यह घटना 28 जुलाई की है. गुरु ने एक पंजाबी फैन को परफॉरमेंस के दौरान स्‍टेज पर आने से मना कर दिया. वह बार-बार स्‍टेज पर आने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद वह स्‍टेज के पीछे जाकर कई लोगों से लड़ने लगा.’

‘वह लोकल प्रमोटर सुरेन्‍दर संघेरा को जानता था जिसने उसे वहां से हटा दिया. इसके बाद जब गुरु ने शो खत्‍म किया और स्‍टेज से जा रहे थे तब वह शख्‍स आया और उनके चेहरे पर पंच मार दिया. उनके माथे से खून निकलने लगा.’

‘वह वापस स्‍टेज पर गये और लोगों को यह दिखाया. उस शख्‍स के साथ कुछ और लोग भी थे और जो भी उन्‍हें रोकने की कोशिश कर रहा था, उन्‍हें पंच कर रहे थे. गुरु अब भारत वापस आ गये हैं और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.’

गुरु ने अपने एक बयान में कहा,’ गुरुनानक देव जी ने उन्‍हें बचा लिया. वह वाहे गुरु से प्रार्थना करेंगे कि उस आदमी को सदबुद्धि दें. हमें आपका प्‍यार और साथ चाहिये.’

गौरतलब है कि देश ही नहीं दुनियाभर में गुरु रंधावा के लाखों फैंस हैं. वे अब पंजाबी के साथ-साथ बॉलीवुड के भी पॉपुलर सिंगर बन गये हैं. हिंदी फिल्मों में वह ‘पटोला’, ‘सूट-सूट’, ‘बन जा रानी’ और ‘मोरनी बनके’ के अलावा कई सुपरहिट पंजाबी गाने गा चुके हैं जो सुर्खियों में बने रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version