बंगाली कलाकारों के BJP में जाने पर बोलीं अपर्णा सेन – डूबता जहाज छोड़कर…

नयी दिल्ली : मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने बंगाली कलाकारों के भाजपा में शामिल होने पर शुक्रवार को कहा कि वे ‘डूबता जहाज’ छोड़कर सत्ता की ओर जा रहे हैं. सेन ने कहा कि माकपा के सत्ता में होने पर कलाकार उसके साथ थे. इसके बाद जब राज्य की बागडोर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2019 8:42 AM

नयी दिल्ली : मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने बंगाली कलाकारों के भाजपा में शामिल होने पर शुक्रवार को कहा कि वे ‘डूबता जहाज’ छोड़कर सत्ता की ओर जा रहे हैं. सेन ने कहा कि माकपा के सत्ता में होने पर कलाकार उसके साथ थे. इसके बाद जब राज्य की बागडोर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के पास आई तो वे उनके साथ चल दिये और अब जब भाजपा जमीन हासिल कर रही है तो वे उसके साथ जा रहे हैं.

दरअसल, पर्णो मित्रा, रिषि कौशिक, कंचना मोइत्रा और रुपांजना मित्रा समेत कई बंगाली कलाकार बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए थे. अपनी फिल्म "घावरे बैरे आज" के प्रीमियर के लिये दिल्ली आई थीं.

अपर्णा ने कहा, "अब जब ममता जमीन खो रही हैं और भाजपा जमीन हासिल कर रही है, वे भाजपा में जा रहे हैं. जब जिसके पास सत्ता होगी, वे उसके साथ चले जाएंगे. ऐसे कई लोग हैं. मैं उनकी परवाह नहीं करती. मैं उनके बारे में नहीं सोचती." उन्होंने कहा, "लोग डूबता जहाज छोड़कर सत्ता की ओर जा रहे हैं, यह एक सहज मानव स्वभाव है.’

Next Article

Exit mobile version