होटल के कमरे में मृत पाई गईं बंगाली अभिनेत्री पायल चक्रवर्ती, हाल ही में हुआ था तलाक

बंगाली टीवी अभिनेत्री पायल चक्रवर्ती सिलीगुढ़ी के एक होटल में बुधवार शाम को मृत पाई गईं. बताया जा रहा है कि कोलकाता के नेताजी नगर की रहनेवाली पायल ने आत्‍महत्‍या कर ली है. पायल ने कई चर्चित टीवी सीरीयल्‍स और फिल्‍मों में काम किया है. स्‍थानीय रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने मंगलवार को सिटी चर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 3:21 PM

बंगाली टीवी अभिनेत्री पायल चक्रवर्ती सिलीगुढ़ी के एक होटल में बुधवार शाम को मृत पाई गईं. बताया जा रहा है कि कोलकाता के नेताजी नगर की रहनेवाली पायल ने आत्‍महत्‍या कर ली है. पायल ने कई चर्चित टीवी सीरीयल्‍स और फिल्‍मों में काम किया है. स्‍थानीय रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री ने मंगलवार को सिटी चर्च रोड होटल में कमरा लिया था. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

सायनतानी गुहाठाकुरता ने बताया,’ मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मैंने उनके साथ कई फिल्‍में की है. वह बहुत अच्‍छी इंसान थीं और अपने काम के प्रति काफी समर्पित थीं.’

बताया जा रहा है कि वो इनदिनों पूरी तरह से अपने काम पर फोकस कर रही थीं और हाल ही में उनका तलाक हुआ था. उनका एक बेटा भी हैं. होटल ऑथोरिटी के अनुसार, जब बार-बार खटखटाने पर भी उन्‍होंने (पायल चक्रवर्ती) दरवाजा नहीं खोला तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

पायल के परिवार वाले सिलीगुढ़ी अस्‍पताल पहुंच गये हैं. पायल के पिता प्रबीर गुहा ने बताया कि वो मानसिक तनाव से गुजर रही थीं. प्राथमिक दृष्‍टया पुलिस इसे आत्‍महत्‍या का केस मान रही हैं. हालांकि उनके शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा.