फ्रांस के विश्व कप विजेताओं को मिलेगा ‘लीजन आफ आनर”

पेरिस : फ्रांस के विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को ‘लीजन ऑफ आनर’ सम्मान प्रदान किया जायेगा. राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन के कार्यालय ने सोमवार को यह ऐलान किया.... अभी समारोह की तारीख तय नहीं की गई है. यह देश के लिये असाधारण सेवा के लिये दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. फ्रांस ने जब 1998 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 10:06 PM

पेरिस : फ्रांस के विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को ‘लीजन ऑफ आनर’ सम्मान प्रदान किया जायेगा. राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन के कार्यालय ने सोमवार को यह ऐलान किया.

अभी समारोह की तारीख तय नहीं की गई है. यह देश के लिये असाधारण सेवा के लिये दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है. फ्रांस ने जब 1998 में विश्व कप जीता था, तब भी टीम को यह सम्मान दिया गया था.

उस समय टीम के कप्तान रहे दिदियेर देसचैम्प्स को अब उच्चतर श्रेणी का सम्मान यानी लीजन नाइट दिया जायेगा. फ्रांस की टीम पेरिस रवाना हो चुकी है जिसकी विजय परेड चैम्प्स एलिसीस पर निकाली जायेगी.