पेरिस ने विश्व कप सितारों के नाम पर मेट्रो स्टेशन के नाम बदले

पेरिस : पेरिस के छह मेट्रो स्टेशनों के नाम फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में बदले गये हैं. स्टेशन विक्टर हुजो का नाम टीम के कप्तान और गोलकीपर के नाम पर ‘विक्टर हुजो लोरिस’ रखा गया है. बर्सी मेट्रो स्टेशन का नाम ‘बसी लेस ब्लूज’ रखा गया है. एवरोन स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2018 9:47 PM

पेरिस : पेरिस के छह मेट्रो स्टेशनों के नाम फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में बदले गये हैं. स्टेशन विक्टर हुजो का नाम टीम के कप्तान और गोलकीपर के नाम पर ‘विक्टर हुजो लोरिस’ रखा गया है.

बर्सी मेट्रो स्टेशन का नाम ‘बसी लेस ब्लूज’ रखा गया है. एवरोन स्टेशन का नाम ‘नाउस एवरोन गागने ‘ रखा गया है. यह एक फ्रेंच नाटक है जिसके मायने हैं ‘हम जीत गए.चार्ल्स डे गाउले एतोइले का नाम ‘ आन अ टू एतोइले’ रखा गया है जिसका मतलब है कि हमारे पास दो सितारे हैं. यहां जिक्र 1998 विश्व कप जीत और रूस में रविवार रात मिली जीत का हो रहा है.

नोत्रे देम देसशां का नाम कोच के नाम पर ‘ नोत्रे दिदयेर देसशां’ रख दिया गया है. बतौर खिलाड़ी और कोच विश्व कप जीतने वाले वह फ्रेंज बैकनबाउर और मारियो जगालो के बाद दुनिया के तीसरे फुटबॉलर हैं.

Next Article

Exit mobile version