फिल्म जगत में 100 प्रतिशत सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते : कैटरीना कैफ

मुंबई : ‘राजनीति’, ‘एक था टाइगर, और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी अदाकारा कैटरीना कैफ का कहना है कि सिने जगत में पूरी तरह ‘सुरक्षित’ महसूस करना मुश्किल है. कैटरीना का मानना है कि फिल्म जगत में तेजी से बदलाव आ रहा है और प्रासंगिक बने रहने के लिए बॉलीवुड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2018 4:07 PM

मुंबई : ‘राजनीति’, ‘एक था टाइगर, और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी अदाकारा कैटरीना कैफ का कहना है कि सिने जगत में पूरी तरह ‘सुरक्षित’ महसूस करना मुश्किल है. कैटरीना का मानना है कि फिल्म जगत में तेजी से बदलाव आ रहा है और प्रासंगिक बने रहने के लिए बॉलीवुड में विभिन्न क्षेत्रों को टटोलना जरूरी है.

कैटरीना ने लंदन से फोन पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप अपने करियर में 100 प्रतिशत पूर्ण एवं सुरक्षित महसूस कर सकते हैं क्योंकि फिल्म जगत में सब तेजी से बदलता है. चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं. लेकिन अब मैं सुखद एवं आश्वस्त महसूस करती हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मेरा एक करियर है जो अभी तक सफल रहा है. आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है कि आप कड़ी मेहनत करें और अलग-अलग तरह की फिल्में करें, जो ना केवल आपके लिए चुनौतिपूर्ण हो बल्कि दर्शकों को भी दिलचस्प लगे.’ कैटरीना की आखिरी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर 545 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अदाकारा की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ है.