बंगाल के मंत्री-विधायकों पर चढ़ा फुटबॉल का फीवर, विश्व कप लोगो के साथ खिंचाई तसवीर
कोलकाता : फीफा विश्व कप 2018 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है खेल का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है. पूर्व की चैंपियन अर्जेंटीना, स्पेन, पुर्तगाल जैसी टीमें हारकर टूर्नामेंट में से बाहर हो चुकी हैं.... वर्ल्ड के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो, मेस्सी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाये और खराब प्रदर्शन के साथ […]
कोलकाता : फीफा विश्व कप 2018 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है खेल का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है. पूर्व की चैंपियन अर्जेंटीना, स्पेन, पुर्तगाल जैसी टीमें हारकर टूर्नामेंट में से बाहर हो चुकी हैं.
वर्ल्ड के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो, मेस्सी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाये और खराब प्रदर्शन के साथ ही उनकी भी विदाई हो गयी. दिग्गज टीमों के बाहर होने से फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता ही जा रहा है.
इधर भारत में भी फीफा वर्ल्ड कप की दीवानगी बढ़ती जा रही है. खास करके पश्चिम बंगाल में. बंगाल में फुटबॉल प्रेमियों की कमी नहीं है. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बंगाल फीफा के रंग में रंग चुका था. शहर फीफा के पोस्टर से पट गया था. एक चाय वाले ने तो अपने पूरे घर को ही अर्जेन्टीना के रंग में रंग दिया.
इसे भी पढ़ें…
IN PICS : बंगाल पर चढ़ा फुटबॉल विश्वकप का बुखार, चाय वाले ने घर को दिया अर्जेन्टीना का रंग, लड़कियों में टैटू का बढ़ा क्रेज
ऐसे में बंगाल के राजनेता, मंत्री, विधायक भला कहां से पीछे रहते. सत्ता पक्ष के मंत्री, विधायकों के साथ-साथ विपक्ष के नेता अपने रोजमर्रा के व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का मैच देख रहे हैं.
इधर मंत्री फिरहाद हकीम और खेल मंत्री अरूप बिश्वास ने सोमवार को बंगाल के इको पार्क में विश्वकप के लोगो के साथ अपनी तसवीर खिंचाई. दोनों ने कहा, वह अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील को जीतते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप में वे अन्य अच्छे मैच भी देखने की कोशिश करेंगे.
