Twitter ने रजनीकांत की फिल्म Kaala का इमोजी लांच किया

मुंबई : ट्विटर ने सोमवार को सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘काला’ का इमोजी लांच किया. फिल्म ‘काला’ का निर्माण रजनीकांत के दामाद धनुष के प्रोडक्शन बैनर ‘वंडरबार फिल्म्स’ के तहत किया गया है.... माइक्रोब्लाॅगिंग साइट के अनुसार, ट्विटर पर लांच इस इमोजी के कारण रंजनीकांत के प्रशंसक प्रसन्न होंगे. साथ में यह उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 7:45 PM

मुंबई : ट्विटर ने सोमवार को सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘काला’ का इमोजी लांच किया. फिल्म ‘काला’ का निर्माण रजनीकांत के दामाद धनुष के प्रोडक्शन बैनर ‘वंडरबार फिल्म्स’ के तहत किया गया है.

https://twitter.com/TwitterIndia/status/1000955685352321024?ref_src=twsrc%5Etfw

माइक्रोब्लाॅगिंग साइट के अनुसार, ट्विटर पर लांच इस इमोजी के कारण रंजनीकांत के प्रशंसक प्रसन्न होंगे.

साथ में यह उन्हें रजनीकांत के फिल्म के साथ करीब से जोड़ने में मदद करेगा.

ट्विटर इंडिया की इंटरटेनमेंट पार्टनरशिप की प्रमुख केया माधवनी सिंह ने एक बयान में कहा कि हम पूरे भारत में फिल्मों को लेकर भागीदारी करने को उत्सुक हैं तथा सभी के लिए ‘आेनली आॅन ट्विटर (केवल ट्विटर पर)’ के अनुभव को बढ़ावा देना चाहते हैं.

फिल्म ‘काला’ आगामी सात जून को रिलीज होगी.