VIRAL : राहुल देव के साथ कुछ इस अंदाज में सनबाथ लेती दिखी मुग्धा गोडसे, PHOTO

‘बिग बॉस’ के पिछले सीजन में नजर आचुके एक्टर और मॉडल राहुल देव इन दिनों श्रीलंका में वैकेशन एंजॉय कर रहे हैं. उनके साथ में हैं उनकी 18 साल छोटी लिव-इन पार्टनर और एक्ट्रेसऔर मॉडल मुग्धा गोडसे.... पिछले चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे राहुल और मुग्धा अपने करीबी दोस्त और अभिनेता आफताब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 12:45 PM

‘बिग बॉस’ के पिछले सीजन में नजर आचुके एक्टर और मॉडल राहुल देव इन दिनों श्रीलंका में वैकेशन एंजॉय कर रहे हैं. उनके साथ में हैं उनकी 18 साल छोटी लिव-इन पार्टनर और एक्ट्रेसऔर मॉडल मुग्धा गोडसे.

पिछले चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे राहुल और मुग्धा अपने करीबी दोस्त और अभिनेता आफताब शिवदासानी की शादी में शामिल होने के लिए श्रीलंका गये हुए हैं.

ये दोनों दोस्त की शादी में तो शामिल हुए ही, दोनों को रिजॉर्ट में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए भी देखा गया. मुग्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वैकेशन की एक हॉट फोटो शेयर की है, जिसमें वह राहुल के साथ सनबाथ लेती दिख रही हैं.

इसमें राहुल शर्टलेस और मुग्धा ब्लैक बिकिनी मेंनजरआ रही हैं. मुग्धा और राहुल देव की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

आइए नजर डालें इस जोड़ी की कुछ इंस्टाग्राम पिक्स पर…