इस तरह गायिकी से अभिनय में आ गयीं टुनटुन

टुनटुन बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्हें कॉमेडियन के रूप में बड़ी सफलता मिली. असल नाम उमा देवी खत्री था. पहली फिल्म ‘बाबुल’ थी, जिसमें उनका नाम ‘टुनटुन’ था. सबको उनका अभिनय इतना पसंद आया कि वह इसी नाम से मशहूर हो गयीं. बेहद मजाकिया स्वभाव की वजह से नौशाद ने उन्हें अभिनय में आने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2017 12:30 PM
टुनटुन बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्हें कॉमेडियन के रूप में बड़ी सफलता मिली. असल नाम उमा देवी खत्री था. पहली फिल्म ‘बाबुल’ थी, जिसमें उनका नाम ‘टुनटुन’ था. सबको उनका अभिनय इतना पसंद आया कि वह इसी नाम से मशहूर हो गयीं.
बेहद मजाकिया स्वभाव की वजह से नौशाद ने उन्हें अभिनय में आने की सलाह दी. जब 23 वर्ष की थीं, तब सिंगर बनने के लिए वह मुंबई आ गयीं. संगीतकार नौशाद ने उन्हें मौका भी दिया. 1947 में उनका गाया गाना ‘अफसाना लिख रही हूं दिले बेकरार का…’ जबरदस्त लोकप्रिय हुआ जिसके बाद वह गायिकी में जाना-माना नाम हो गयीं. लेकिन नौशाद की सलाह मान कर आगे अभिनय से नाता जोड़ लिया और कैरियर में करीब 200 फिल्में कीं.

Next Article

Exit mobile version