BJP CEC की बैठक में अमित शाह- प्रचंड बहुमत से बनेगी सरकार, JP नड्डा बोले- UP में फिर एक बार NDA 300 पार

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अमित शाह ने कहा कि प्रचंड बहुमत से यूपी में सरकार बनने जा रही है, तो जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में फिर एक बार एनडीए 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 6:49 PM

Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के चयन पर अहम बैठक के बाद जगत प्रकाश नड्डा ने नारा दिया- उत्तर प्रदेश में फिर एक बार, एनडीए 300 पार. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में दावा किया कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा (‍BJP) की अगुवाई में एनडीए (NDकी सरकार बनने जा रही है.

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के अलावा उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ भी बैठक की. इसमें भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कई केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और निषाद राज पार्टी के अध्यक्ष, नेता एवं कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए.

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृ मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के सहयोगी दल की नेता अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के साथ उन्होंने एक बैठक की. श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता का आशीर्वाद NDA के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ यूपी में NDA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

Also Read: विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के चयन पर दिल्ली में मंथन, अमित शाह-योगी आदित्यनाथ भी मौजूद

सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास में नयी छलांग लगायी है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने प्रदेश के विकास को गति दी है. कनेक्टिविटी के क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में मोदी जी के आशीर्वाद से योगी जी ने बहुत काम किया है.

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में अपने साथियों के साथ चुनाव में उतर रही है. लोकसभा चुनाव में भी हम सब साथ उतरे थे और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर भाजपा उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर गरीब और वंचित नागरिक का अपने घर का सपना पूरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण भारत में अब तक 1.6 करोड़ से अधिक घर बनाये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 साल पहले पलायन हो रहा था. गुंडागर्दी हो रही थी. अपहरण हो रहे थे. तब की सरकार के सहयोग से माफिया पनप रहे थे.

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तो उत्तर प्रदेश में जो अराजक चीजें चल रहीं थीं, सभी समाप्त हो गयीं. भाजपा की सरकार ने 5 साल तक लोगों को सुशासन दिया. आज उत्तर प्रदेश में शांति है. कानून का राज है. माफिया प्रदेश छोड़ चुके हैं. अराजक तत्व अब यूपी में अशांति नहीं फैला पाते, क्योंकि कानून अपना काम कर रहा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version