SBI ग्राहकों के लिए बड़ा अलर्ट! 31 मार्च से पहले कर लें यह काम वरना बंद हो सकती है आपकी बैंकिंग सेवाएं

SBI ग्राहकों के लिए बैंक की तरफ से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. बैंक ने 31 मार्च से पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के निर्देश जारी किए हैं. ऐसा नहीं करने पर बैंकिंग सेवाएं बाधित होने की चेतावनीदी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 6:51 PM

Alert for SBI customers: भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों के लिए एक बड़ा अलर्ट बैंक ने जारी किया है. दरअसल एसबीआई की तरफ से अपने सभी खाताधारकों को एसएमएस के जरिए संदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि जो भी बैंक के ग्राहक हैं उन्हें अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. इसके लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है. बैंक ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसे लेकर ट्वीट भी किया है. बैंक ने कहा है कि अगर खाताधारक अपने पैन कार्ड को आधार से 31 मार्च 2022 तक लिंक नहीं कराते हैं तो इससे आगे बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने में समस्याएं सामने आ सकती हैं. सेवाओं को पूरी तरह ठप भी किया जा सकता है.

बैंक की तरफ से चेतावनी देते जो ट्वीट किया गया है उसमें भी पैन को जल्द से जल्द आधार से लिंक करने की बात कही गई है. बैंक ने अपने करोड़ों खाताधारकों और ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा से बचने और बिना रूकावट बैंकिंग सेवाएं जारी रखने के लिए आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने की बात कही है. इसके लिए आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 तय की गई है. बैंक ने साफ कहा है कि पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करने पर यह किसी भी काम का नहीं रहेगा जिससे किसी विशेष लेनदेन के लिए भी पैन का उपयोग नहीं कर पाएंगे.

ऑनलाइन पैन को आधार से करें लिंक

  • पैन को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स के आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा. यहां लिंक आधार विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • जिसके बाद बॉक्स में पैन नंबर, आधार नंबर, आपका नाम और कैप्चा भरना होगा. जिसके बाद आपको लिंक आधार पर क्लिक करना होगा.

SMS के जरिए भी कर सकते हैं आधार को पैन से लिंक

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको SMS भेजना होगा. मैसेज में आपको UIDPAN टाइप कर 12 अक्षर का आधार नंबर और 10 अक्षरों का पैन नंबर टाइप करना होगा. इसे आपको 567678 या 561561 पर भेजना होगा.

Next Article

Exit mobile version