Raja Bhaiya Kunda Results: क्या रघुराज प्रताप सिंह के सिर पर सजेगा सत्ता का ‘सेहरा’?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है. वही आज सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. सबकी निगाहें जनसत्ता दल (लो) के सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर टिकीं हुई है. वे प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar | March 10, 2022 2:22 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है. वही आज सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों की बात करें तो प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, यहां से जनसत्ता दल (लो) के सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मैदान में है. कुंडा विधानसभा सीट के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ.

कुंडा सीट से जनसत्ता दल (लो) के सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मैदान में हैं. 2007 के बाद कुंडा सीट पर समाजवादी पार्टी ने किसी को राजा भैया के खिलाफ नहीं उतारा था. इस बार के चुनाव में मुकाबला करने के लिए सपा ने राजा भैया के पुराने साथ गुलशन यादव को टिकट दिया है.

कुंडा सीट के बारे में कहा जाता है कि प्रत्याशी कोई भी हो, राजा भैया के नाम के आगे सारे फेल हैं. 1993 के चुनाव में पहली बार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत हासिल की. उन्होंने सपा के ताहिर हसन को हराया था. 1993 से शुरू हुआ राजा भैया की जीत का सिलसिला आज तक जारी है. 2017 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी के जानकी शरण को एक लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था.

राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा सीट से विधायक हैं. इस सीट से राजा भैया लगातार छठी बार जीते हैं. राजा भैया 1993 से लगातार कुंडा सीट से विधायक हैं. इस सीट से राजा भैया लगातार छठी बार जीते हैं. कुंडा में ही मनगढ़ भक्ति मंदिर है. इस मंदिर में देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

Next Article

Exit mobile version