कर्नाटक चुनाव : ये है बी एस येदियुरप्पा की ‘लकी’ कार, एक बार फिर पूर्व सीएम हुए सवार

बुधवार को नामांकन पत्र भरने जाने से पहले प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजयेंद्र ने अपने पिता के चरण स्पर्श किये एवं उनका आशीर्वाद लिया. येदियुरप्पा अपनी एंबैसडर कार से अपने बेटे के साथ गये.

By Amitabh Kumar | April 20, 2023 6:25 PM

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. इस बीच चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के ‘लकी’ कार को भी लेकर हो रही है. तो आइए आपको बताते हैं आखिर इस कार की चर्चा लोग क्यों कर रहे हैं. दरअसल, शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से 10 मई के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वास्ते जब गुरुवार को बी वाई विजयेंद्र अपना नामांकन पत्र भरने गये तब उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा उनके साथ अपनी ‘‘लकी’ एंबैसडकर कार में सवार होकर पहुंचे.

इस कार से ‘गहरा लगाव’ है येदियुरप्पा को

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के करीबी सूत्रों के अनुसार चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर चुके प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता को अपनी इस कार से ‘गहरा लगाव’ है. यह वही सफेद विंटेज कार है जिससे दशकों पहले येदियुरप्पा अपने पहले चुनाव के वास्ते नामांकन पत्र भरने गये थे और बाद में वह विजयी हुए थे. एक सूत्र के हवाले से जो खबरें मीडिया में चल रहीं हैं उसके अनुसार, उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव के बाद भी वह चार बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने.

येदियुरप्पा की एंबैसडर कार

बुधवार को नामांकन पत्र भरने जाने से पहले प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजयेंद्र ने अपने पिता के चरण स्पर्श किये एवं उनका आशीर्वाद लिया. येदियुरप्पा अपनी एंबैसडर कार से अपने बेटे के साथ गये. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा 1983 में इस सीट से निर्वाचित हुए थे और तब से उन्होंने 1999 तक लगातार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया. 1999 में अपनी हार के बाद वह 2004 तक कर्नाटक विधानपरिषद के सदस्य रहे. फिर वह 2004 से 2014 तक विधायक रहे (2013 में वह केजेपी के टिकट पर निर्वाचित हुए थे जिसे उन्होंने भाजपा से अलग होकर बनाया था.)

Also Read: कर्नाटक चुनाव: जगदीश शेट्टार ने भाजपा को दिया झटका, बोले येदियुरप्पा- जनता माफ नहीं करेगी

वह बाद में भाजपा में लौट आये तथा 2014 में लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे. फिर वह 2018 में कर्नाटक की राजनीति में लौट आए.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version