कर्नाटक चुनाव 2023: बोले PM Modi- कुछ लोग कहते हैं- ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, देश कह रहा- मोदी तेरा कमल खिलेगा’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग सोचते हैं कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक उनकी दाल नहीं गलने वाली. इस लिए कुछ लोग कब्र खोदने में लग गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वो कहते हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी', लेकिन देश कह रहा है कि 'मोदी तेरा कमल खिलेगा'.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 27, 2023 8:39 PM

कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक दर जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी भी चुनाव को लेकर कमर कसी हुई है. आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में मेगा रोड शो किया. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग सोचते हैं कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक उनकी दाल नहीं गलने वाली. इस लिए कुछ लोग कब्र खोदने में लग गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वो कहते हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, लेकिन देश कह रहा है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’.

मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर कही यह बात: जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने हर संभव तरीके से जनता की सेवा की है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता, कांग्रेस के अध्यक्ष का अपमान देखकर मुझे निराशा हुई है. उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि रिमोट कंट्रोल किसके पास है.

रोड शो में उमड़ी भीड़: अपने कर्नाटक दौरे में पीएम मोदी ने मेगा रोड शो भी किया. रोड शो के दौरान सड़क के दोनो ओर खड़ी भारी भीड़ ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो के दौरान करीब साढ़े दस किलोमीटर लंबे मार्ग को भगवा रंगों, बीजेपी के झंडे, पोस्टर और बैनर से सजाया गया था. अपनी चलती कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े होकर मोदी ने सड़कों के दोनों ओर खड़े लोगों ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए. उनके काफिले के गुजरने के दौरान कई जगहों पर लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा भी की.

पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी: रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16800 करोड़ रुपये से अधिक की 13वीं किस्त भी जारी किया. इस योजना के तहत केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Meghalaya Exit Poll 2023: मेघालय में गठबंधन की सरकार! NPP को सबसे अधिक सीट, जानिए एग्जिट पोल के नतीजे

Next Article

Exit mobile version