Gujarat Polls:सोमनाथ में महिलाओं ने PM मोदी के नेतृत्व को सराहा, बोलीं- गुजरात में फिर बनेगी BJP की सरकार

Gujarat Election 2022: गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे है. इन सबके बीच, सोमनाथ जिले की महिलाओं ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया है.

By Samir Kumar | November 20, 2022 1:09 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के मकसद से बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे है. इन सबके बीच, रविवार को गुजरात के गिर सोमनाथ में स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी के दौरे पर खुशी व्यक्त की है. सोमनाथ जिले की महिलाओं ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया है. महिलाओं ने विश्वास जताया कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी.

गुजरात में आगे बढ़ रही महिलाएं

रविवार को पीएम मोदी के दौरे से पहले न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए एक स्थानीय ने महिला ने कहा कि बीजेपी के शासन में महिलाओं को पढ़ाई करने के अधिक अवसर मिले हैं. साथ ही महिला सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है. जिसके कारण महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सोमनाथ के लोग गुजरात में बीजेपी सरकार के लिए तत्पर हैं.

रात में भी घर से बाहर निकलने में नहीं कोई डर

वहीं, एएनआई से बातचीत में पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला ने कहा कि गुजरात में महिलाएं सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल से हूं. यहां गुजरात में महिलाएं सबसे सुरक्षित हैं. हम पश्चिम बंगाल में रात में अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं. लेकिन, यहां रात में भी घर से बाहर निकलने में कोई डर नहीं है. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हुआ है.

गुजरात में रोजगार के अधिक अवसर

न्यूज एजेंसी से बातचीत में पश्चिम बंगाल की एक अन्य महिला ने गुजरात में विकास की सराहना करते हुए कहा कि यहां रोजगार के अधिक अवसर हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल और गुजरात में बहुत अंतर है. महिला ने कहा कि बंगाल में रोजगार नहीं है, जबकि गुजरात में अवसर हैं. एक अन्य महिला ने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं. सालों पहले बहुत कम विकास हुआ था, लेकिन पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए भी विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने सब कुछ ठीक कर दिया है. वहीं, एक स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि हम खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात सुनने का अवसर मिलेगा.

Also Read: गुजरात विधानसभा 2022: वेरावल में बोले PM मोदी- मैं चाहता हूं, नरेंद्र के सारे रिकॉर्ड तोड़ें भूपेंद्र

Next Article

Exit mobile version