गुजरात विधानसभा के सभी नए विधायक 19 दिसंबर को लेंगे शपथ, अगले दिन विधानसभा अध्यक्ष का करेंगे चुनाव

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव मंगलवार को होगा.

By Aditya kumar | December 18, 2022 10:53 PM

गुजरात चुनाव 2022: गुजरात विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक दो दिवसीय सत्र के पहले दिन सोमवार को शपथ लेंगे. इस खबर की जानकारी एक अधिकारी ने दी. विधानसभाध्यक्ष और उप विधानसभाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चुनाव होगा. गुजरात विधानसभा के सचिव डी एम पटेल ने रविवार को बताया कि अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठतम विधायक योगेश पटेल 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में सोमवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में 182 विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

Also Read: दिल्ली HC ने अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों को दी बड़ी राहत! HRA लाभ प्रदान करने का दिया निर्देश

दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नए सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव मंगलवार को होगा. विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के चार दिन बाद 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल ने 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. पटेल के साथ 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी.

Also Read: ‘भारत अगर चीन-अमेरिका जैसा बनना चाहे तो नहीं होगा विकास,’ बोले मोहन भागवत, जानें पूरा मामला

182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 156 सीट पर जीत हासिल की

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 156 सीट पर जीत हासिल की, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पांच सीट पर जीत हासिल की. तीन सीट पर निर्दलीय ने विजय प्राप्त की और एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई. बता दें कि इस जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में रिकार्ड जीत हासिल की थी.

Also Read: LAC Clash: हर मौसम में संपर्क साधने के लिए तवांग में 13,000 फीट की ऊंचाई पर बनाया जा रहा सेला दर्रा सुरंग

Next Article

Exit mobile version