गुजरात चुनाव 2022 : कांग्रेस MLA को भाजपा कैंडिटेट ने तलवार लेकर दौड़ाया, जंगल में छिपकर बचायी जान

Gujarat Election 2022 : मैं अपने मतदाताओं के पास जा रहा था, तभी मेरे ऊपर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार लाधू पारघी के साथ लालकृष्ण बराड़ और उनके भाई वदन हमला किया. जानें विधायक कांति खराड़ी ने क्या कहा

By Amitabh Kumar | December 5, 2022 11:28 AM

Gujarat Election 2022 : गुजरात में दांता विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक कांति खराड़ी को लेकर जो खबर चल रही है, उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. जानकारी के अनुसार कांति खराड़ी करीब ढाई घंटे बाद सुरक्षित मिल गये हैं. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार लाधू पारघी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

तलवार से हमला

इस बाबत कांति खराड़ी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की और बताया कि मैं अपने मतदाताओं के पास जा रहा था, तभी मेरे ऊपर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार लाधू पारघी के साथ लालकृष्ण बराड़ और उनके भाई वदन हमला किया. वे अपने साथ हथियार ले जा रहे थे और मुझ पर तलवार से हमला किया. आगे कांति खराड़ी ने कहा कि हमारी गाड़ी से हम बामोदरा फोर-वे से जा रहे थे, उसी वक्त भाजपा प्रत्याशी ने हमारा रास्ता रोक लिया, उसके बाद हमने लौटने का फैसला किया. इसके बाद वहां कुछ और लोग पहुंचे और हम पर हमला कर दिया.

कांति खराड़ी जान बचाने के लिए भागे

कांति खराड़ी ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अपने क्षेत्र में चुनाव की वजह से जा रहा था. मैंने देखा कि वहां का माहौल गर्म था इसलिए मैंने वहां से निकलने का फैसला किया. जब हमारी कार वापस आ रही थी, तो कुछ कारों ने हमारा पीछा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार (दांता निर्वाचन क्षेत्र से) लाटू पारघी और 2 अन्य लोग हथियारों के साथ नजर आ रहे थे. हमने सोचा कि हमें अपना बचाव करना चाहिए. इसलिए हम 10-15 किमी तक दौड़े और 2 घंटे तक हम जंगल में ही रुके रहे.

Also Read: Gujarat Elections 2022 Voting Live: पीएम मोदी के बाद अमित शाह ने डाला वोट
राहुल गांधी का ट्वीट

आपको बता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में एक ट्वीट किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा प्रत्याशी, श्री कांतिभाई खराडी पर BJP के गुंडों ने जानलेवा हमला किया और अब वो लापता हैं. कांग्रेस ने EC के अतिरिक्त अर्धसैनिक बल की तैनाती की मांग की थी, मगर आयोग सोया रहा. भाजपा सुन ले – न डरे हैं, न डरेंगे, डट कर लड़ेंगे.

मतदान जारी

गौर हो कि दांता अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए आरक्षित सीट है और कांग्रेस से खराडी और भाजपा से लधुभाई पारघी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर आज मतदान हो रहा है. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 14 मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version