कर्नाटक चुनाव 2023: हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 10 किलों फ्री अनाज, कांग्रेस ने किए ये वादे

कर्नाटक चुनाव 2023: अपनी गारंटी कार्ड में कांग्रेस लोगों को मुफ्त बिजली और महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह देने का वादा कर रही है. इसके अलावा पार्टी 200 यूनिट फ्री बिजली भी देने का वादा कर रही है. पार्टी इस कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस अपनी गारंटी कार्ड की जानकारी दे.

By Pritish Sahay | February 24, 2023 1:52 PM

कर्नाटक चुनाव 2023: कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस भी चुनाव में जीत की कवायद में जुटी है. इसी कड़ी में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर पार्टी ने तीन अहम घोषणाएं की हैं. शिवकुमार ने कहा है कि कांग्रेस ने आज बीपीएल कार्ड धारकों को 10 किलो चावल मुफ्त देने के अपने तीसरे वादे की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इससे पहले पहले दो वादे हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली और राज्य में घरों की प्रत्येक महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रति माह देने की बात पार्टी ने कही थी.

कांग्रेस दे रही है गारंटी कार्ड: दरअसल, कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस गारंटी कार्ड बांटने वाली है. अपनी गारंटी कार्ड में कांग्रेस लोगों को मुफ्त बिजली और महिलाओं को 2000 रुपये प्रति माह देने का वादा कर रही है. इसके अलावा पार्टी 200 यूनिट फ्री बिजली भी देने का वादा कर रही है. पार्टी इस कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस अपनी गारंटी कार्ड की जानकारी दे. जाहिर है इस बार कर्नाटक में कांग्रेस अलग राजनीति पर काम कर रही है.

बीजेपी ने भी कसी कमर: बता दें, प्रदेश में इसी साल चुनाव होने हैं. इसको लेकर कांग्रेस जी जान से तैयारी में जुटी है. बता दें, कर्नाटक में अभी बीजेपी की सरकार है. ऐसे में कांग्रेस इस बार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगाने में जुटी है. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने जनता से तीन वादे किए हैं. पार्टी को उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में इसकी गारंटी कार्ड जरूर काम करेगा.

Also Read: कांग्रेस का 3 दिनों का महाधिवेशन शुरू, आज होगा कार्यसमिति के चुनाव पर फैसला, नहीं शामिल होगा गांधी परिवार

अमित शाह भी कर रहे हैं कर्नाटक का दौरा: इधर, कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह भी कर्नाटक के दौरे पर हैं. उन्होंने बेल्लारी में एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया. अपनी रैली में शाह ने कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर हमला बोला.

Next Article

Exit mobile version