UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें

UPSC Success Story: पूर्वा चौधरी, जिनकी तस्वीरें देखकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर मॉडल समझ बैठे, असल में UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 की एक होनहार टॉपर हैं. उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 533 हासिल की है. उनकी सफलता की खबर जैसे ही सामने आई, इंटरनेट पर हलचल मच गई.

By Pushpanjali | April 23, 2025 2:51 PM

UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें कुल 1,009 उम्मीदवारों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा को पास किया है. इन सफल उम्मीदवारों में एक नाम है पूर्वा चौधरी का, जिन्होंने 533वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और पूरे इलाके को गर्व से भर दिया है. पूर्वा चौधरी की सफलता सिर्फ उनके परीक्षा पास करने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि यह सोशल मीडिया पर भी छा गई है. खासतौर पर उनकी बहन नव्या सहारण द्वारा बनाया गया एक इंस्टाग्राम वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 50 लाख (5 मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस वीडियो में पूर्वा की कई तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिनमें से एक तस्वीर UPSC भवन के सामने खिंचवाई गई थी. इस तस्वीर के साथ नव्या ने बेहद प्यारा और मज़ाकिया कैप्शन लिखा:
“Sibling goals? एक ने देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की, और दूसरी ये कैप्शन लिख रही है!!!”

सोशल मीडिया पर लोग पूर्वा को बधाई दे रहे हैं और नव्या के वीडियो की भी खूब सराहना कर रहे हैं. यह कहानी साबित करती है कि जब परिवार साथ हो और सपनों के लिए जुनून हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं.

टाॅप 10 में 4 लड़कियों ने बनाई जगह

  • शक्ति दुबे (रोल नंबर: 0240782)
  • हर्षिता गोयल (रोल नंबर: 0101571)
  • डोंगरे अर्चित पराग (रोल नंबर: 0867282)
  • शाह मार्गी चिराग (रोल नंबर: 0108110)
  • आकाश गर्ग (रोल नंबर: 0833621)
  • कोमल पुनिया (रोल नंबर: 0818290)
  • आयुषी बंसल (रोल नंबर: 6902167)
  • राज कृष्ण झा (रोल नंबर: 6613295)
  • आदित्य विक्रम अग्रवाल (रोल नंबर: 0849449)
  • मयंक त्रिपाठी (रोल नंबर: 5400180)

Also Read: UPSC Success Story: झारखंड में अखबार बांटने वाले का बेटा बना अफसर, पिता रोक नहीं पाए आंसू, देखें VIDEO

Also Read: UPSC Success Story: झारखंड में अखबार बांटने वाले का बेटा बना अफसर, पिता रोक नहीं पाए आंसू, देखें VIDEO