UPSC Interview Tips: नहीं क्रैक हो पा रहा है इंटरव्यू? इन 7 टिप्स की मदद से मिलेगी जीत

UPSC Interview Tips: यूपीएससी लिखित परीक्षा की तरह, इसका इंटरव्यू भी काफी टफ होता है. ऐसे में अगर आपकी तैयारी पक्की नहीं तो एग्जाम क्रैक नहीं हो पाता है. आइए जानते हैं कि यूपीएससी इंटरव्यू के लिए कैसे तैयारी करें.

By Shambhavi Shivani | January 6, 2026 4:31 PM

UPSC Interview Tips: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे निर्णायक माना जाता है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद भी कई उम्मीदवार इसी स्टेज पर पिछड़ जाते हैं, क्योंकि यहां सिर्फ नॉलेज नहीं बल्कि आपकी पर्सनैलिटी, सोच, निर्णय लेने की क्षमता और सामाजिक समझ को परखा जाता है. इंटरव्यू बोर्ड यह जानना चाहता है कि आप एक जिम्मेदार अफसर बनने के लिए मानसिक रूप से कितने तैयार हैं. आपकी बॉडी लैंग्वेज से लेकर आपके जवाब देने के तरीके तक हर चीज का असर फाइनल मेरिट पर पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि आप सही रणनीति और स्मार्ट तैयारी के साथ इंटरव्यू (UPSC Interview) का सामना करें.

UPSC Interview Tips: खुद की डीटेल्ड डीएएफ तैयारी करें

डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) इंटरव्यू का सबसे बड़ा हथियार होता है. इसमें दी गई आपकी पढ़ाई, होमटाउन, हॉबी, जॉब एक्सपीरियंस से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इसलिए हर प्वॉइंट पर गहराई से तैयारी करें.

UPSC Interview Tips: करंट अफेयर्स पर मजबूत पकड़ बनाएं

देश-दुनिया की बड़ी खबरें, सरकारी योजनाएं, अंतरराष्ट्रीय संबंध और सामाजिक मुद्दों पर आपकी राय स्पष्ट होनी चाहिए. बोर्ड फैक्ट से ज्यादा आपकी सोच देखता है.

UPSC Interview Tips: ईमानदार और संतुलित जवाब दें

अगर किसी सवाल का जवाब नहीं पता हो तो साफ कहें. गलत या घुमा-फिराकर जवाब देने से आपकी विश्वसनीयता पर असर पड़ता है.

UPSC Interview Tips: बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास पर ध्यान दें

सीधा बैठना, आंखों में आंख डालकर बात करना और शांत स्वर में जवाब देना आपके आत्मविश्वास को दर्शाता है.

UPSC Interview Tips: अपने विचारों को लॉजिकल तरीके से रखें

हर सवाल का उत्तर कारण-परिणाम के आधार पर दें. इससे आपकी निर्णय क्षमता और सोचने की क्षमता झलकती है.

UPSC Interview Tips: मॉक इंटरव्यू जरूर दें

मॉक इंटरव्यू से डर कम होता है और कमियां सामने आती हैं. इससे रियल इंटरव्यू में आप ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करते हैं.

UPSC Interview Tips: सकारात्मक और सेवा भाव रखें

बोर्ड ऐसे उम्मीदवार चाहता है जो समाज के प्रति संवेदनशील हो और सेवा भावना रखता हो. आपके जवाबों में यह साफ झलकना चाहिए.

यह भी पढ़ें- IIT वाले ही क्यों मारते हैं UPSC में बाजी? IFS आरूषि मिश्रा ने बताई सच्चाई