UPSC CSE PT 2023: रांची के 56 उपकेंद्रों पर हुई सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक स्थानीय निरीक्षी पदाधिकारी, एक-एक सहायक पर्यवेक्षक, एक-एक दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित (प्रतिबंधित) था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 6:37 PM

रांची: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) नई दिल्ली द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा की पीटी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 झारखंड के एक मात्र केन्द्र रांची के 56 उपकेन्द्रों पर सम्पन्न हुई. परीक्षा दो पालियों में हुई. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक सम्पन्न हुई. रांची केन्द्र पर कुल 26,054 परीक्षार्थियों में से कुल 14,409 परीक्षार्थी प्रथम पाली में एवं कुल 14,304 परीक्षार्थी द्वितीय पाली में उपस्थित हुए. परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गई थी.

सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक स्थानीय निरीक्षी पदाधिकारी, एक-एक सहायक पर्यवेक्षक, एक-एक दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. परीक्षा केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित था. इसे सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों द्वारा क्रमशः महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की जांच करने के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा उपकेन्द्र में प्रवेश कर पाये. उनके निजी सामानों को रखने का उचित प्रबंध किया गया था. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर आयोग ने तीन वरीय पदाधिकारियों आईएएस अबु बक्कर सिद्दीख पी, आईएएस प्रशांत कुमार एवं आईएएस जितेन्द्र कुमार सिंह को प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया था. इनके अतिरिक्त आयोग द्वारा दो निरीक्षी पदाधिकारी नीरज कुमार, उप सचिव एवं डीके मीणा, अवर सचिव की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

Also Read: झारखंड: डायन-बिसाही में देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी अरेस्ट

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर समन्वयी पर्यवेक्षक के रूप में नामित खाद्य विभाग के सचिव अमिताभ कौशल द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षकों, स्थानीय निरीक्षी पदाधिकारियों, सहायक समन्वयी पर्यवेक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दिनांक 22 मई से लेकर 26 मई तक बैठक की थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिया था.

Also Read: बिगा मिंज ने जदयू में की घर वापसी, पूर्व कांग्रेसी व आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने दिलाई सदस्यता

परीक्षार्थियों ने कहा कि दूसरी पाली में कठिन थे प्रश्न

रांची में यूपीएससी पीटी की परीक्षा की पहली पाली में पेपर वन की परीक्षा देने के बाद केंद्रों से बाहर निकले कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि प्रश्न ठीक थे और कुछ का कहना था कि प्रश्न कठिन थे. रामगढ़ से आये रोहित भोक्ता ने कहा कि पहली पाली में परीक्षा अच्छी गयी है, वहीं दूसरी पाली में सवाल कठिन थे. जमशेदपुर के विशाल आनंद ने कहा कि ये मेरा दूसरा प्रयास था. दोनो पालियों में सवाल ठीक थे. कोशिश की है कि सफल हो जाऊं. पलामू के आकाश कुमार रवि ने कहा कि पहली पाली में सवाल अच्छे थे, लेकिन दूसरी पाली में प्रश्न कठिन थे. चौथी बार परीक्षा में शामिल हुआ हूं.

Next Article

Exit mobile version