UP Board Exam Results: यूपी बोर्ड परीक्षा हुई खत्म, जानें कब जारी हो सकता है रिजल्ट

UP Board Exam Results: बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम upresults.nic.in, upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in. पर देख सकते हैं.

By Neha Singh | March 11, 2024 3:34 PM

UP Board Exam Results: उत्तर प्रदेश बोर्ड की बारहवीं और दसवीं की परीक्षाएं 9 मार्च को खत्म हो गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं रिजल्ट अप्रैल या मई में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. इन परीक्षाओं की आंसर-सीट का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा. जानकारी के अनुसार आंसर-सीट मूल्यांकन का कार्य 31 मार्च तक किया सकता है. ऐसी उम्मीद है कि अप्रैल मध्य तक रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.

UP Board Exam Results: ऐसे देंख सकेंगे रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड की बारहवीं और दसवीं की परीक्षा क रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा. यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2024/यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक कर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल या मई में जारी होने की उम्मीद जता रहा है. बोर्ड शिक्षक 31 मार्च, 2024 तक कॉपी चेक कर लेंगे तो रिजल्ट अप्रैल के आखिरी हफ्ते या मई की शुरुआत में घोषित किया जा सकता है. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर ही अपलोड किया जाएगा. इसके अलावा स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए भी यूपी बोर्ड परिणाम 2024 चेक करने का मौका मिलेगा.

UP Board Exam Results: इन वेबसाइट्स पर करें चेक

बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम upresults.nic.in, upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in. पर देख सकते हैं. UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम देख सकेंगे. बोर्ड ने अभी तक दोनों कक्षाओं के लिए परिणाम की तारीख और समय के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. UP बोर्ड की तीन करोड़ से ज्यादा आंसर शीट की चेकिंग 52,295 एग्जामिनर 247 सेंटर्स पर करेंगे. मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Also Read: JEECUP 2024: यूपी जेईई पॉलिटेक्निक का एडमिट कार्ड जल्द हो सकता है जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Also Read: DU Admissions: डीयू में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी के जरिए हैं ये ऑप्शन, पढ़े डिटेल्स

Next Article

Exit mobile version