Today School Assembly News Headlines: दिल्ली की AQI से लेकर अमेरिकी MQ-9 ड्रोन क्रैश होने तक, जानिए आज की बड़ी खबरें
Today School Assembly News: आज के दौर में स्कूलों की असेंबली और कक्षाओं में देश-दुनिया की अहम खबरें साझा की जाती हैं. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को दिनभर की बड़ी घटनाओं से अवगत कराना होता है. आइए, जानते हैं 3 जनवरी 2026 की स्पोर्ट्स, देश और दुनिया की बड़ी खबरें.
Today School Assembly News Headlines: आज के समय में स्कूलों में देश, दुनिया की बड़ी खबरें सुनाई जाती हैं. इसका एक मात्र उद्देश्य होता है इन स्टूडेंट्स को दिन भर की बड़ी खबरों से अपडेटेड रखना. ऐसे बच्चे जब फ्यूचर में किसी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होते हैं तो उनकी जनरल नॉलेज (General Knowledge) पहले से ही मजबूत रहती है. दिल्ली NCR की AQI से लेकर मुंबई इंडियंस की नई जर्सी लॉन्च होने तक जानते हैं 3 जनवरी 2026 की देश, विदेश और स्पोर्ट्स की बड़ी खबरें.
Today School Assembly News Headlines: देश की बड़ी खबरें
दिल्ली एनसीआर से हटी GRAP 3 की पाबंदी
नए साल के दूसरे दिन यानी कि 2 जनवरी 2026 को दिल्ली एनसीआर से GRAP 3 के तहत लगाई गईं पाबंदियां हटाई गईं. फिलहाल GRAP 1 और GRAP 2 के तहत लगी पाबंदियां जारी रहेंगी.
फिल्म ‘धुरंधर’ ने बनाया खास रिकॉर्ड
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार तहलका मचा रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म 28 दिन तक लगातार डबल डिजिट कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
2026 में घर बैठे रिन्यू करें ड्राइविंग लाइसेंस
वर्ष 2026 में आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कर सकते हैं. इसके लिए आपको सड़क परिवहन मंत्रालय के सारथी परिवहन पोर्टल sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा.
Today School Assembly News Headlines: दुनिया की बड़ी खबरें
अमेरिकी MQ-9 ड्रोन हुआ क्रैश (MQ 9 Drone Afghanistan Crash)
अमेरिकी MQ-9 ड्रोन, जिसे अफगानिस्तान में अमेरिका की तीसरी आंख कहा जाता है, 2026 के पहले दिन क्रैश कर गया. यह ड्रोन करीब 2000 किलोमीटर दूर से उड़कर आया था.
फांसी का नया रिकॉर्ड
सऊदी अरब और संयुक्त राज्य अमेरिका ने साल 2025 में फांसी के मामलों में नया रिकॉर्ड बनाया है. किंगडम ऑफ सऊदी अरब में जहां 356 लोगों को फांसी की सजा दी गई, वहीं अमेरिका में 47 पुरुषों को मौत के घाट उतारा गया. दोनों देशों में यह संख्या बीते कई वर्षों में दी गई मौत की सजाओं का सबसे ऊंचा आंकड़ा माना जा रहा है.
Today School Assembly News Headlines: स्पोर्ट्स की बड़ी खबरें
IPL 2026 में सरफराज के खेलने की चर्चा तेज
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) मे हालिया प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं अब चर्चा है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने खुलकर सरफराज का समर्थन किया है.
MI के लिए नई जर्सी लॉन्च (Mumbai Indians New Jersey Launch)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 2025 में खिताब जीतने के बाद महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. यह जर्सी सिर्फ एक स्पोर्ट्स ड्रेसकोड नहीं है बल्कि मुंबई शहर की रफ्तार, जज्बे और जिंदादिली की कहानी कहती है. टीम की पहचान रही नीले और सुनहरे रंग इस बार नए अंदाज में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Today School Assembly News: स्विट्जरलैंड में धमाका से लेकर कार की कीमतों में इजाफा तक, देखें 2 जनवरी की बड़ी खबरें
