टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी के दौरान आया UPSC रिजल्ट, आस्था 21 की उम्र में बन गईं IAS

Youngest IAS Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा क्रैक करने में कई छात्रों को सालों लग जाते हैं. वहीं, एक नाम आस्था सिंह का सामने आता है. इस बार यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा रैंक 61 से क्रैक करने वाली आस्था सिंह का नाम सबसे कम उम्र की IAS ऑफिसर बनने की लिस्ट में शामिल हो गया है.

By Ravi Mallick | November 11, 2025 4:27 PM

Youngest IAS Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी होते ही हर तरफ आस्था सिंह की चर्चा होने लगी. आस्था सिंह ने महज 21 साल की उम्र (Youngest IAS) में देश की सबसे कठिन परीक्षा को क्रैक कर लिया. खास बात ये है कि आस्था ने बिना किसी कोचिंग की मदद के ही इस परीक्षा को पहले प्रयास में ही रैंक 61 लाकर इतिहास रच दिया है. आइए उनकी स्ट्रैटजी और सफलता के पीछे के संघर्ष को जानते हैं.

Youngest IAS Success Story: आस्था सिंह का शानदार सफर

आस्था सिंह मूलरूप से पंजाब की रहने वाली हैं. हालांकि, उनकी स्कूली पढ़ाई भोपाल और पंचकुला में हुई. उन्होंने साल 2023 में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA (Hons.) Economics में ग्रेजुएशन पूरा किया.

आस्था बताती हैं कि वे बचपन से पढ़ाई में काफी अच्छी थीं, हमेशा टॉपर रहीं, लेकिन करियर को लेकर कई बार कंफ्यूजन हुआ. कभी वैज्ञानिक, तो कभी साइकिएट्रिस्ट बनने का मन किया. उनके दादाजी अक्सर कहते थे, “ये कलेक्टर बनेगी. 12वीं बोर्ड के बाद उन्होंने तय किया कि उन्हें UPSC की तैयारी करनी है. उन्होंने इकोनॉमिक्स ऑनर्स इसलिए चुना ताकि बाद में वही विषय अपने ऑप्शनल के तौर पर ले सकें.

UPSC Interview वाले दिन आस्था परिवार के साथ

दिल्ली छोड़ी

कॉलेज खत्म करने के बाद आस्था दिल्ली की बजाय जिरकपुर वापस आ गईं. उनका कहना है कि दिल्ली में रहकर तैयारी करना थोड़ा मुश्किल लग रहा था, इसलिए उन्होंने खुद ही सेल्फ-स्टडी का रास्ता चुना. उन्होंने किसी फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन नहीं लिया क्योंकि उनके पास तैयारी के लिए एक साल से भी कम समय था.

HPSC HCS में रैंक 31

UPSC क्लियर करने से पहले ही आस्था ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की HCS परीक्षा भी पास की थी, जिसमें उन्हें AIR 31 मिली. वे हरियाणा सरकार में Assistant Excise and Taxation Officer के रूप में ट्रेनिंग कर रही हैं.

आस्था बताती हैं कि अगस्त 2024 में जब HCS की ट्रेनिंग शुरू हुई, तब भी उन्होंने हर दिन 6-7 घंटे UPSC की पढ़ाई जारी रखी. इसी समय उन्हें समझ आया कि इस परीक्षा में सिर्फ मेहनत नहीं, बल्कि स्मार्ट वर्क की भी बहुत जरूरत होती है. टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी के दौरान ही उनका यूपीएससी रिजल्ट आ गया. आस्था सिंह ने पहली ही कोशिश में UPSC परीक्षा रैंक 21 से क्रैक कर ली.

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स ट्रेनिंग के वक्त आया रिजल्ट, चमका ‘हुनर’ का टैलेंट, बन गईं IAS