Amazon में इंटर्नशिप Google में जॉब, झांसी की खुशी बनी प्लेसमेंट क्वीन

Job Placement: कहते हैं अगर मेहनत सच्ची हो तो सफलता खुद रास्ता बनाती है. झांसी की रहने वाली खुशी सोनी ने इस बात को सच कर दिखाया है. छोटी सी जगह से निकलकर उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google में अपनी जगह बनाई है. आज वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम कर रही हैं.

By Ravi Mallick | November 7, 2025 9:50 AM

Job Placement: झांसी की गलियों से निकलकर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google तक का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. लेकिन ये कहानी है असली जिंदगी की खुशी सोनी की, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से दिखा दिया कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती. आज खुशी Google में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

कौन हैं खुशी सोनी?

उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली खुशी सोनी बचपन से ही टेक्नोलॉजी की दीवानी थीं. जहां दूसरे बच्चे खेलों में व्यस्त रहते थे, वहीं खुशी को कंप्यूटर के साथ वक्त बिताना पसंद था. उन्होंने IIITM ग्वालियर से BTech in Information Technology किया. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कंप्यूटर साइंस नहीं, बल्कि IT ब्रांच से ये मुकाम हासिल किया.

Job Placement: गूगल में प्लेसमेंट

मई 2024 में खुशी को Google में इंटर्नशिप करने का मौका मिला. उनके लिए ये किसी सपने जैसा था. उन्होंने वहां नए प्रोजेक्ट्स पर काम किया, अपने कोडिंग स्किल्स दिखाए और साबित कर दिया कि वो किसी भी बड़ी टीम का हिस्सा बनने लायक हैं. Google में चार महीने की इंटर्नशिप के बाद उन्हें Amazon से भी इंटर्नशिप का ऑफर मिल गया.

Iiitm ग्वालियर की तरफ से शेयर डिटेल्स

Amazon में दो महीने की इंटर्नशिप के दौरान खुशी ने अपने परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने बताया कि कैसे स्मार्ट वर्क और अपडेटेड स्किल्स किसी भी छात्र को आगे बढ़ा सकते हैं. यही वजह रही कि जुलाई 2025 में Google ने उन्हें फिर से जॉब ऑफर किया. इस बार सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में जॉब मिल गई है.

IIITM ग्वालियर ने खुशी की इस उपलब्धि को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गर्व जताया. आज खुशी न सिर्फ अपने कॉलेज की स्टार हैं, बल्कि झांसी की उन युवाओं के लिए भी प्रेरणा हैं जो बड़े सपने देखने से डरते हैं. उन्होंने दिखाया कि अगर जज्बा सच्चा हो, तो झांसी जैसी जगह से निकलकर भी आप Google तक पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस को पीछे छोड़ गया ये ब्रांच, BTech स्टूडेंट्स को 71 लाख का पैकेज