OMG! IAS की ऐसी विदाई, भावुक हुए लोग, आपने नहीं देखी होगी ये Viral फोटो

Viral IAS Sanskriti Jain: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले (Seoni District) में आईएएस संस्कृति जैन (IAS Sanskriti Jain) को ऐसी विदाई मिली, जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है. उनकी विदाई का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं संस्कृति जैन की सक्सेस स्टोरी (Success Story).

By Shambhavi Shivani | October 10, 2025 1:48 PM

Viral IAS Sanskriti Jain: हमारे देश में आईएएस और आईपीएस अपने इनोवेशन और अच्छे काम के लिए बहुत सम्मान पाते हैं. ऐसे तो कई आईएएस, आईपीएस हैं जो अच्छा काम करने के कारण सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन कम ही हैं, जिन्हें संस्कृति जैन जैसी फेयरवेल मिलती होगी. संस्कृति जैन की विदाई पर वायरल हुआ वीडियो आपको इमोशनल कर देगा. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले (Seoni District) में आईएएस संस्कृति जैन (IAS Sanskriti Jain) को ऐसी विदाई मिली, जिसकी अब काफी चर्चा हो रही है. 

Viral IAS: आईएएस को मिली ऐसी विदाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

दरअसल, हाल ही में IAS जैन की पोस्टिंग (IAS Transfer News) भोपाल में हुई है. सिवनी जिले में उन्हें विदाई दी गई. इस मौके पर उनके स्टाफ और सहकर्मियों ने उन्हें पालकी में बैठकर सम्मानित किया. अब इस अनोखे फेयरवेल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral IAS) हो रही है. संस्कृित जैन अब भोपाल नगर निगम की जिम्मेदारी मिली है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं संस्कृति

इस विदाई को लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं. वहीं कई लोगों ने X और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर IAS संस्कृति की तस्वीर शेयर करते हुए पोजिटिव बातें लिखी और उनकी तारीफ की.

IAS Sanskriti Jain: कौन हैं संस्कृति जैन?

संस्कृति जैन का जन्म 14 फरवरी 1989 को श्रीनगर में हुआ था. संस्कृति के पिता एयरफोर्स में फाइटर पायलट (Fighter Pilot) थे. वहीं उनकी मां मेडिकल विभाग में काम करती हैं. स्कूली शिक्षा की बात करें तो पिता के ट्रांसफर के कारण संस्कृति को अलग अलग राज्यों के अलग अलग स्कूलों से पढ़ना पड़ा. यही कारण है कि उन्हें विभिन्न शहरों में रहने का अनुभव था और अलग अलग संस्कृित व परंपरा को जानने का मौका मिला. संस्कृति ने पहले अटेंप्ट में ही UPSC परीक्षा पास कर ली थी. लेकिन मनचाहा रैंक नहीं मिलने के कारण उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और अपने तीसरे अटेंप्ट में IAS बनकर सफलता हासिल कर ली. संस्कृति जैन ने वर्ष 2014 में AIR रैंक 11 हासिल किया था. 

IAS Sanskriti Jain Husband: आईपीएस से की है शादी

वे सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. लेकिन लोगों के बीच वे काफी सक्रिय हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर लिख रखा है “पार्ट टाइम IAS और पार्ट टाइम मॉम”, जिससे ये पता चलता है कि वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी एक्टिव हैं और उन्होंने दोनों में बैलेंस बना रखा है. संस्कृति जैन के पति IPS आशुतोष हैं. दोनों की मुलाकात LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी) में हुई थी. 

यह भी पढ़ें- पत्नी डॉक्टर, पति 12वीं फेल, बड़ी मजेदार है इस UPSC कपल की स्टोरी