Success Story: बिहार SDM की पत्नी ने UPSC में गाड़ा झंडा, कल्पना को पति सूर्य प्रताप से ज्यादा मार्क्स

Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस 2025 का रिजल्ट और मार्क्स जारी हो गया है. यूपीएससी में इस साल 1000 से ज्यादा कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुआ है. वहीं, इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार में एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में देखा गया क्योंकि उनकी पत्नी ने इस बार यूपीएससी क्रैक किया है.

By Ravi Mallick | April 27, 2025 2:31 PM

Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस में इस बार कुल 1009 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है. इसमें बिहार के कई होनहारों को सफलता (UPSC Topper From Bihar) हासिल हुई है. वहीं, बिहार में एसडीएम पद पर तैनात सूर्य प्रताप सिंह की पत्नी कल्पना रावत ने भी इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस में शानदार रैंक हासिल की है. खास बात ये है कि एसडीएम साहब की पत्नी अपने पति से ज्यादा अच्छा रैंक हासिल कर चुकी हैं.

Success Story of Kalpana Rawat: कौन हैं कल्पना रावत?

कल्पना रावत बिहार में एसडीएम पद पर तैनात आईएएस सूर्य प्रताप सिंह की पत्नी हैं. कल्पना रावत ने यूपीएससी सिविल सर्विस में इस बार ऑल इंडिया रैंक 76 हासिल किया है. बता दें कि IAS सूर्य प्रताप सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं. वो साल 2021 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं.

कल्पाना रावत मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत के गांव जाजल की रहने वाली हैं. कल्पना रावत के दादा हुकम सिंह ने उन्हें काफी मोटिवेट किया है. कल्पना के पति आईएएस अफसर हैं और वर्तमान में बिहार के रोहतास जिले में एसडीएम के पद पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: बिहार के इस जिले ने दिया सरप्राइज, 4 छात्रों ने यूपीएससी में गाड़ा झंडा

वायु सेना में चयन

आईएएस सूर्य प्रताप सिंह को यूपीएससी सिविल सर्विस 2021 में रैंक 258 प्राप्त हुआ था. उनका चयन बिहार कैडर में हुआ है. बता दें कि सूर्य प्रताप सिंह कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS) में सेलेक्ट हो चुके थे. भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में उनका सेलेक्शन हुआ था. हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान गंभीर चोटों के कारण उन्हें साल 2017 में ट्रेनिंग प्रोग्राम छोड़कर घर लौटना पड़ा.

पत्नी का रैंक पति से ज्यादा

इसके बाद सूर्य प्रताप सिंह ने यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की. साल 2021 की सिविल सर्विस में उन्हें रैंक 258 मिला और वो आईएएस बन गए. इसके बाद उनकी शादी कल्पना रावत से हुई. कल्पना रावत को सिविल सर्विस की परीक्षा में इस बार रैंक 76 प्राप्त हुआ है और वो अपने पति से ज्याता मार्क्स हासिल कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: UPSC CSE Marks 2025: नहीं टूटा यूपीएससी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, देखें टॉपर शक्ति दुबे की मार्कशीट