Success Story: नेत्रहीन रवि राज ने रचा इतिहास, UPSC में बिहार के लाल को रैंक 182, खान सर भी हुए मुरीद

Success Story: कहते हैं अगर आपके इरादे नेक हैं और लगन सच्ची होती है तो कोई भी ताकत सफलता पाने से नहीं रोक सकती. ऐसी ही कहानी है बिहार के नवादा के रहने वाले दृष्टिबाधित छात्र रवि राज की. रवि राज ने बीपीएससी के बाद अब UPSC में झंडा गाड़ दिया है. उन्होंने यूपीएससी सिविल सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा रैंक 182 से क्रैक कर ली है.

By Ravi Mallick | April 24, 2025 3:38 PM

Success Story: बिहार के लाल ने किया कमाल… बिहार के नवादा के रहने वाले रवि राज के लिए परफेक्ट है. रवि राज नेत्रहीन हैं. दृष्टिबाधिता को साइड में रखते हुए उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को शानदार रैंक से क्रैक कर लिया है. बिहार के पटना वाले खान सर भी रवि राज की इस सफलता पर उनके फैन हो गए हैं. आइए रवि राज की सफलता के पीछे के संघर्ष को करीब से जानते हैं.

Success Story of Ravi Raaz: कौन हैं बिहार के रवि राज

रवि राज बिहार के नवादा शहर के रहने वाले हैं. रवि राज के पिता एक किसान हैं. वहीं, उनकी मां ने उन्हें पढ़ाई करने में काफी मदद की. रवि बताते हैं कि उनकी मां ही हर सब्जेक्ट को पढ़ती थीं और वो सुनकर एग्जाम की तैयारी करते थें. उनकी मां ने उनके लिए परीक्षा में राइटर का काम भी किया है.

ये भी पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: बिहार के इस जिले ने दिया सरप्राइज, 4 छात्रों ने यूपीएससी में गाड़ा झंडा

राजनीतिक विज्ञान से ग्रेजुएशन

उन्होंने मिर्जापुर के ऑक्सफॉर्ड पब्लिक स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद बिहार के नवादा के एसएन इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की. रवि राज ने नवादा के एसआरएस कॉलेज से साल 2021 में राजनीतिक विज्ञान से ग्रेजुएशन पूरा किया है. इसके बाद वो सिविल सर्विस की तैयारी में लग गए. उन्होंने शुरू से यूपीएससी परीक्षा पर ही फोकस किया है.

BPSC भी कर चुके हैं टॉप

रवि राज ने तीसरे प्रयास में BPSC 69वीं परीक्षा को ओवर ऑल कैटेगरी में रैंक 490 और दृष्टिबाधित वर्ग में रैंक 1 लाकर क्रैक किया. इसके अलावा उन्होंने इस साल UPSC मेन्स एग्जाम को भी क्रैक कर लिया है. पटना के खान सर ने भी रवि राज के हौसले की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें: UPSC Success Story: माॅडल नहीं, UPSC टाॅपर! खूबसूरती देख फटी रह जाएंगी आंखें