SSC MTS 2022 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, रिवाइज्ड शेड्यूल ssc.nic.in पर चेक करें

SSC MTS 2022 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार अब ssc.nic.in पर 24 फरवरी तक अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं.

By Anita Tanvi | February 18, 2023 12:23 PM

SSC MTS 2022 registration: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2022 या एसएससी एमटीएस 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी को बंद होने वाली थी, जो अब 24 फरवरी तक चलेगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

रिवाइज्ड डेट्स

आयोग ने परीक्षा से संबंधित अन्य एक्टिविटी के प्रोग्राम में भी संशोधन किया है. संशोधित तिथियों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि एवं समय 24 फरवरी, सुबह 11 बजे और ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि एवं समय 26 फरवरी, रात्रि 11 बजे तक है. चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख भी 26 फरवरी है. चालान से भुगतान की आखिरी तारीख 27 फरवरी है.

Also Read: REET Mains Admit card जारी, rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें, डायरेक्ट लिंक यहां है
फॉर्म करेक्शन विंडो 2 फरवरी से 3 फरवरी तक

एसएससी ने कहा कि एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 2 फरवरी से 3 फरवरी तक उपलब्ध होगी. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 12,523 पदों को भरना है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Next Article

Exit mobile version