SSC Exam 2025: एग्जाम से पहले आयोग ने दी कड़ी चेतावनी, उम्मीदवार इन नियमों को नजरअंदाज न करें

SSC Exam 2025: एसएससी ने आगामी परीक्षाओं को लेकर कड़ा अलर्ट जारी किया है. आयोग ने कहा है कि नकल या फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर उम्मीदवारों के खिलाफ PEA Act 2024 के तहत सख्त कार्रवाई होगी. जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत डिबार और कानूनी दंड झेलना पड़ सकता है.

By Pushpanjali | September 11, 2025 3:30 PM

SSC Exam 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी आगामी कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (CBT) को लेकर उम्मीदवारों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है. आयोग ने साफ कहा है कि परीक्षा में किसी भी तरह की नकल, फर्जीवाड़ा या अनुचित साधन का इस्तेमाल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

PEA Act 2024 के तहत होगी कार्रवाई

SSC ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया है कि अगर कोई उम्मीदवार नकल या हेराफेरी करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट, 2024 (PEA Act 2024) के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. इसमें जेल और जुर्माने जैसी सजा भी हो सकती है.

जीरो टॉलरेंस पॉलिसी

आयोग ने दोहराया कि उसकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है. ऐसे मामलों में उम्मीदवार न सिर्फ परीक्षा से बाहर होंगे बल्कि लंबे समय तक आयोग की अन्य परीक्षाओं से भी डिबार (प्रतिबंधित) किए जा सकते हैं.

तकनीकी सिस्टम से होगी निगरानी

नकल रोकने के लिए SSC ने कई आधुनिक तकनीकी उपाय अपनाए हैं. इनमें आधार आधारित वेरिफिकेशन, फेशियल रिकग्निशन, सीसीटीवी निगरानी और एआई आधारित एनालिटिक्स शामिल हैं. यानी परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जाएगी.

गड़बड़ी पकड़ी गई तो क्या होगा?

अगर तकनीकी जांच में कोई उम्मीदवार संदिग्ध पाया गया तो परीक्षा तुरंत रोकी नहीं जाएगी ताकि बाकी अभ्यर्थियों को परेशानी न हो. लेकिन दोषी उम्मीदवार का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा और उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा.

किन बातों का रखें ध्यान

SSC ने कैंडिडेट्स से अपील की है कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत से बचें. मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक पेन जैसे उपकरण परीक्षा केंद्र में सख्ती से प्रतिबंधित हैं.

आयोग ने साफ कहा है कि परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी सख्त कदम उठाए गए हैं. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमों का पालन करें और ईमानदारी से परीक्षा दें.

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत