profilePicture

SSC CHSL Syllabus in Hindi 2025: एसएससी सीएचएसएल सिलेबस और Exam Pattern देखें

SSC CHSL Syllabus in Hindi 2025: SSC CHSL 2025 की तैयारी कर रहे हैं? तो सबसे पहले जानिए उसका पूरा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न. यह सिलेबस जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स और कंप्यूटर के सेक्शन में बंटा होता है. हर टॉपिक की सही समझ से ही सिलेक्शन संभव है. यहां हम आपको SSC CHSL का हिंदी में पूरा सिलेबस और PDF लिंक देंगे ताकि आप अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकें.

By Shubham | June 24, 2025 4:47 PM
an image

SSC CHSL Syllabus in Hindi 2025: SSC CHSL की भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. क्या आप SSC CHSL 2025 की तैयारी कर रहे हैं? तो सबसे पहले आपको इसका पूरा सिलेबस (Syllabus) जानना चाहिए ताकि तैयारी सही दिशा में की जा सके. SSC (Staff Selection Commission) हर साल CHSL (Combined Higher Secondary Level) परीक्षा आयोजित करता है, जिसमें 12वीं पास उम्मीदवार LDC, DEO और अन्य सरकारी पदों के लिए आवेदन करते हैं. इस लेख में हम SSC CHSL 2025 के अपडेट सिलेबस को टियर-1 और टियर-2 दोनों स्तरों पर विस्तार से बताएंगे.

SSC CHSL 2025 परीक्षा के स्टेप (Exam Pattern)

SSC CHSL परीक्षा मुख्यतः दो चरणों में होती है:

  • Tier-1 (CBT – कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट)
  • Tier-2 (Descriptive Paper + Skill Test/Typing Test).

SSC CHSL Tier-1 Syllabus (कुल प्रश्न: 100|समय: 60 मिनट)

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence)2550
सामान्य ज्ञान (General Awareness)2550
गणित (Quantitative Aptitude)2550
इंग्लिश (English Language)2550

नोट: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.

Tier‑1 सिलेबस (200 मार्क्स, 100 प्रश्न)

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स (SSC CHSL Syllabus in Hindi 2025)

  • भारत का प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास
  • वैदिक संस्कृति और हड़प्पा सभ्यता
  • प्रसिद्ध मंदिर, संस्थान और स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय संविधान, भूगोल, विज्ञान, पर्यावरण और समसामयिक घटनाएं

रीजनिंग (तर्कशक्ति) (SSC CHSL Syllabus in Hindi 2025)

  • नंबर सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग, वेन आरेख
  • पजल, आंकड़ों की व्याख्या, चित्र आधारित सवाल
  • सामान्य बुद्धिमत्ता, सामाजिक और भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  • शब्द निर्माण, आकृति तुलना, वर्गीकरण, पैटर्न पहचान

इंग्लिश (SSC CHSL Syllabus in Hindi 2025)

  • Idioms & Phrases
  • One word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms/ Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings/ Detecting mis-spelt words
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/ Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage, Comprehension Passage.

गणित (Maths)

  • पूर्ण संख्या, दशमलव, प्रतिशत और अनुपात
  • औसत, ब्याज, लाभ-हानि, छूट और साझेदारी
  • समय और कार्य, समय और दूरी
  • ज्यामिति: त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत्त, शंकु, बेलन आदि
  • त्रिकोणमिति: अनुपात, ऊंचाई और दूरी
  • सांख्यिकी: माध्य, माध्यिका, बहुलक, पाई-चार्ट आदि
  • प्रायिकता के सरल प्रश्न

कंप्यूटर ज्ञान (SSC CHSL Syllabus in Hindi 2025)

  • कंप्यूटर के भाग: CPU, मेमोरी, इनपुट/आउटपुट डिवाइस
  • विंडोज और MS Office (Word, Excel, PowerPoint)
  • इंटरनेट और ईमेल उपयोग, डाउनलोड/अपलोड, ई-बैंकिंग
  • नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी के बेसिक टॉपिक.

एसएससी सीएचएसएल सिलेबस PDF के साथ

टियर-2 सिलेबस (SSC CHSL Syllabus in Hindi 2025)

Tier-2 एक Descriptive Paper होता है, जिसमें उम्मीदवारों को Essay और Letter/Application लिखने होते हैं-

  • माध्यम: हिंदी या इंग्लिश
  • समय: 1 घंटा
  • पूर्णांक: 100
  • योग्यता: न्यूनतम 33% अंक जरूरी
  • Skill Test/Typing Test (Tier-2 के बाद)
  • Data Entry Operator (DEO): 8000 key depressions प्रति घंटे
  • LDC/ JSA: हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट या इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: पटवारी के इतने पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, सैलरी 90000 तक

यह भी पढ़ें- Most Expensive Tea: आधा भारत नहीं जानता दुनिया की सबसे महंगी चाय कौन सी है? कीमत जानकर छोड़ देंगे पीना!

Next Article

Exit mobile version