SSC CHSL 2023 रजिस्ट्रेशन आज से, ssc.nic.in पर करें आवेदन

SSC CHSL 2023 की नोटिफिकेशन आज, 9 मई, 2023 को जारी होगी. उम्मीदवार ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. आगे पढ़ें पूरी डिटेल...

By Prabhat Khabar | May 9, 2023 6:20 PM

SSC CHSL 2023: कर्मचारी चयन आयोग 9 मई, 2023 को एसएससी सीएचएसएल 2023 नोटिफिकेशन जारी करेगा. जो उम्मीदवार संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SSC CHSL 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से

एसएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 9 मई से शुरू होगी और 8 जून, 2023 को समाप्त होगी. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2023 टीयर I जुलाई या अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी.

SSC CHSL 2023: डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरने के लिए वैकेंसी

लोअर डिविजनल क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इन पदों पर 1 जनवरी तक 18-27 साल की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सीएचएसएल 2022 के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष है. उसी के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

SSC CHSL 2023: आवेदन करने का तरीका

  • एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.

  • पेज के टॉप पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को सीएचएसएल लिंक दबाना होगा.

  • आवश्यक डिटेल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Also Read: CBSE 10th 12th Result 2023 Date: सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट एक साथ, 10 मई को हो सकती है घोषणा
Also Read: CUET PG 2023: सीयूइटी पीजी रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब 13 मई तक करें अप्लाई
SSC CHSL 2023: आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 100 रुपए है. महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी), और पूर्व सैनिक (ईएसएम) जो आरक्षण के लिए पात्र हैं, उन्हें शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

Next Article

Exit mobile version