Scholarship : मेधावी छात्रों को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी वहानी स्कॉलरशिप 2026

देश के मेधावी छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने व आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से वहानी स्कॉलरशिप ट्रस्ट ने अपनी छात्रवृत्ति-2026 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इस स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से... 

By Prachi Khare | September 3, 2025 6:24 PM

Scholarship 2026 : वहानी स्कॉलरशिप ट्रस्ट, अपनी छात्रवृत्ति के माध्यम से उन छात्रों को वित्तीय सहायता, मेंटरशिप, और करियर मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है, जो आर्थिक समस्याओं के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं. वहानी स्कॉलरशिप 2026 के लिए आवेदन 1 नवंबर, 2025 तक खुले हैं. यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली में मौजूद चुनौतियों को देखते हुए शुरू किया गया है, जहां कई प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय कारणों से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है. इस समस्या को हल करने के उद्देश्य से वहानी स्कॉलरशिप ट्रस्ट स्नातक की पढ़ाई के लिए पूर्ण वित्तीय सहायता और दीर्घकालिक सहयोग प्रदान करेगा. इस स्कॉलरशिप का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र, सिर्फ पैसों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे. यह स्कॉलरशिप शिक्षा के क्षेत्र में समानता लाने और भारत के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

आप कर सकते हैं आवेदन

इस स्कॉलरशिप के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो वर्तमान में 12वीं में पढ़ रहे हैं और भारत में स्नातक या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं. छात्र ने 10वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हों. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम हो. उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत क्षमता के आधार पर किया जायेगा.  

इसे भी पढ़ें : Railway Apprentice : वेस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2865 पदों पर आवेदन का मौका

आवेदन का तरीका 

वहानी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और निःशुल्क है. इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  www.vahanischolarship.com वेबसाइट पर जाकर ‘अप्लाई नाउ’ पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर खुद को रजिस्टर करें. आवेदन फॉर्म भरें,  आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और भरे गये फॉर्म को सबमिट कर दें. 

अंतिम तिथि : स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 1 नवंबर, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे. 

अधिक जानकारी के लिए info@vahanischolarship.com पर ई-मेल कर सकते हैं या 9319452777 पर कॉल कर सकते हैं.  

विस्तार से जानने के लिए देखें : https://www.vahanischolarship.com/