SBI recruitment : एसबीआई में बनें स्पेशलिस्ट ऑफिसर, 1146 पदों पर है आवेदन का मौका
बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 1146 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जानें विस्तार से...
SBI recruitment : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने भारतीय युवाओं से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 1146 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर भरा जायेगा.
कुल पद 1146
वीपी वेल्थ (एसआरएम) 582
एवीपी वेल्थ (आरएम) 237
कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्लूसिव 327
क्षेत्रवार निर्धारित रिक्तियों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक पास होने के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से एमबीए (बैंकिंग/ फाइनेंस/ मार्केटिंग) एवं एनआईएसएम V-ए, XXI-ए, सीएफपी/ सीएफए आदि में सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले वीपी वेल्थ (एसआरएम) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास सेल्स एवं मार्केटिंग में न्यूनतम 6 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए.
एवीपी वेल्थ (आरएम) पद के लिए स्नातक पास होने के साथ बैंकिंग/ फाइनेंस/ मार्केटिंग में परास्नातक एवं एनआईएसएम V-ए, XXI-ए, सीएफपी/ सीएफए आदि में सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास सेल्स एवं मार्केटिंग में न्यूनतम 3 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए. वहीं कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव पर के लिए स्नातक पास आवेदन के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें : CBSE 12th Board : फिजिक्स अब नहीं लगेगी मुश्किल
आयु सीमा
वीपी वेल्थ (एसआरएम) पद के लिए आयु 26 से 42 वर्ष, एवीपी वेल्थ (आरएम) के लिए 23 से 35 वर्ष और कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्लूसिव के लिए 20 से 35 वर्ष तय है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों की शॉर्टलिस्टिंग के बाद चयनित उम्मीदवारों के व्यक्तिगत/ टेलीफोनिक या वीडियो इंटरव्यू एवं सीटीसी नेगोशिएशन के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 10 जनवरी, 2026.
विवरण देखें : https://sbi.bank.in/web/careers/current-openings
