Sarkari Naukri : बेसिल ने एम्स, जम्मू ऑफिस में 407 पदों पर बहाली के लिए मांगे आवेदन

सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं से ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने 407 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को एम्स, जम्मू ऑफिस में भरा जायेगा. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | February 20, 2025 1:19 PM

Sarkari Naukri : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) की ओर से एम्स, जम्मू ऑफिस के विभिन्न डिपार्टमेंट में कांट्रेक्ट के आधार पर 407 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

कुल पद 407

असिस्टेंट इंजीनियर (एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन) 2
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) 2
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 2
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर 1
असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर 3
बायो मेडिकल इंजीनियर 1
चीफ डाइटीशियन 1
चीफ मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर 1
डीईओ 83
डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट 10
डाइटीशियन 7
जूनियर टेक्नीशियन (रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन ग्रेड-1) 12
जूनियर टेक्नीशियन (मेडिकल लैब टेक्नीशियन) 22
अन्य पदों का विवरण जानने के लिए बेसिल द्वारा जारी की गयी अधिसूचना देखें.

आवश्यक योग्यता

असिस्टेंट इंजीनियर (एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन) के लिए मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए इलेक्ट्रिकल में स्नातक की मांग की गयी है. डीईओ पद के लिए स्नातक के साथ डेटा एंट्री वर्क के लिए न्यूनतम 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की स्पीड के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री या डिप्लोमा करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.  

इसे भी पढ़ें : NTPC recruitment 2025 : एनटीपीसी में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन स्किल टेस्ट एवं इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर दिये गये पते पर भेजना होगा. आवेदन 25 फरवरी, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
पता : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल), बेसिल भवन, सी-56/ ए-17, सेक्टर-62, नोएडा -201307 (यूपी).
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 590 रुपये देने होंगे. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 295 रुपये है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.becil.com/Vacancies