REVA University: प्रेरणादायक संदेशों के साथ शुरू हुआ रेवा यूनिवर्सिटी का एकेडमिक सेशन

REVA University: रेवा यूनिवर्सिटी ने नए शैक्षणिक बैच की शुरुआत नवाचार और शिक्षा के संग की. उद्योग जगत से जुड़े मेहमानों ने छात्रों को जिज्ञासा और मेहनत से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया कि उसका उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि छात्रों का संपूर्ण विकास है.

By Shubham | September 10, 2025 11:43 PM

REVA University: रेवा यूनिवर्सिटी ने 2025-26 के लिए अपने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की. इसकी शुरुआत आयोजित कार्यक्रम से हुई इस अवसर पर उद्योग जगत से जुड़े कई जाने-माने लोग मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के लिए प्रेरित किया.

REVA University: मुख्य अतिथियों ने दिए अनुभव

इस कार्यक्रम में ओरेकल ग्लोबल सर्विसेज सेंटर के उपाध्यक्ष सत्य लंका मुख्य अतिथि के रूप में और ट्रेसा मोटर्स के संस्थापक रोहन श्रावण विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. दोनों ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें नए विचारों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

REVA University: सवाल पूछने से न डरें छात्र…

रोहन श्रावण ने छात्रों से कहा कि वे हमेशा जिज्ञासु बने रहें, सवाल पूछने से न डरें और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में तुरंत काम शुरू करें. वहीं, सत्य लंका ने विश्वविद्यालय जीवन को एक परिवर्तनकारी अनुभव बताया और जीवन में आगे बढ़ने के लिए फलेक्सिबिलिटी और अनुकूलन क्षमता को सबसे जरूरी गुण बताया.

कुलाधिपति ने रखी विश्वविद्यालय की सोच (REVA University)

रेवा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. पी. श्यामा राजू ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है. यहां ऐसा माहौल तैयार किया जाता है, जहां छात्र शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास भी कर सकें. उन्होंने जोर दिया कि विश्वविद्यालय एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जो छात्रों को पढ़ाई, शोध और नवाचार के लिए प्रेरित करता है.

छात्रों के लिए संदेश (REVA University)

इस उद्घाटन कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें आगे बढ़ने की राह दिखाना था. कार्यक्रम से यह स्पष्ट संदेश गया कि अगर छात्र जिज्ञासा और मेहनत के साथ आगे बढ़ते हैं, तो वे न केवल अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं, बल्कि समाज के लिए भी कुछ बड़ा कर सकते हैं.