यूपीएससी NDA परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार, upsc.gov.in पर इस Steps की मदद से देखें

UPSC NDA NA 2 Result: यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा डिफेंस सेक्टर में बहुत प्रतिष्ठित और मशहूर परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इसके जरिए भारतीय सेना, नौसेना, और वायुसेना में युवाओं की भर्ती होती है. यूपीएससी के द्वारा एनडीए और एनए-II परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. वहीं अब रिजल्ट जारी होने की बारी है. आइए, जानते हैं रिजल्ट कहां जारी होगा और इसे कैसे चेक कर सकते हैं.

By Shambhavi Shivani | September 29, 2025 8:39 AM

UPSC NDA NA II Result: यूपीएससी की ओर से आयोजित NDA और NA-II परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) औ नौसेना अकैडमी (NA)- 2 परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर सकता है. आइए, जानते हैं रिजल्ट कहां और कैसे देखें. 

इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट 

अभ्यर्थी अपना एनडीए और एनए-2 रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को एग्जाम रोल नंबर की आवश्यकता होगी. यूपीएससी जल्द ही NDA/NA (II) 2025 परीक्षा का परिणाम जारी करेगा. 

UPSC NDA NA 2 Exam Date: कब हुई थी परीक्षा? 

यूपीएससी के द्वारा एनडीए और एनए-II परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

UPSC NDA NA 2 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न और अंक 

  • गणित – 300 अंक
  • सामान्य योग्यता (GAT) – 600 अंक
  • कुल – 900 अंक

UPSC NDA NA 2 Result Steps To Check: ऐसे देखें रिजल्ट 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 
  • होमपेज पर रिजल्ट के सेक्शन में जाएं.
  • अब UPSC NDA & NA (II) 2025 Results 2025 लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब एक पीडीएफ खुलेगी, इसमें अपना नाम खोजें.
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

UPSC NDA NA 2 Selection Process: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद होगा सेलेक्शन

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी एनडीए और एनए परीक्षा डिफेंस सेक्टर में बहुत प्रतिष्ठित और मशहूर परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इन भर्ती परीक्षाओं के जरिए भारतीय सेना, नौसेना, और वायुसेना में युवाओं को दाखिला मिलता है. यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा है. सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित और इंटरव्यू दोनों शामिल होना होगा. 

यह भी पढ़ें- सिर्फ 12वीं के Marks के आधार पर मिलेगा एडमिशन, जानें प्रोसेस