UPSC इंजीनियरिंग सर्विस का फाइनल रिजल्ट जारी, Civil में मोहम्मद शाकिब ने किया टॉप

UPSC ESE Final Result 2025 OUT: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. इस परीक्षा में कुल 458 कैंडिडेट्स पास हुए हैं.

By Ravi Mallick | December 17, 2025 9:42 PM

UPSC ESE Final Result 2025 OUT: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हिस्सा लिया था, उनके लिए यह बड़ी खबर है. यूपीएससी की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट PDF फॉर्मेट में अपलोड किया गया है. इस बार कुल 458 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की है, जो देश की विभिन्न इंजीनियरिंग सेवाओं में चयनित होंगे.

इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 8 अक्टूबर 2024 तक का समय मिला था. इसके लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त 2025 को हुआ था, जिसका रिजल्ट जारी हो गया है.

UPSC ESE Final Result 2025 कैसे करें चेक

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर What’s New या Results सेक्शन पर क्लिक करें.
  • यहां UPSC ESE Final Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें पास हुए कैंडिडेट्स के रोल नंबर होंगे.
  • PDF में अपना रोल नंबर सर्च करें और रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

UPSC ESE Final Result 2025 के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई है. सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में मोहम्मद शाकिब ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है. उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. अन्य ब्रांच जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी टैलेंटेड कैंडिडेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है.

UPSC ESE Civil Toppers List

क्रम संख्यारोल नंबरनाम (हिंदी में)
12602186मोहम्मद शाकिब
23600074प्रखर श्री
31600018अर्जुन शर्मा
40806020बोला उष्णीश नंदन
50802026केशव
60801623स्पेस गुप्ता
70805433तुषार अग्रवाल
80806476आयुष जैन
90802009आदित्य प्रताप सिंह
100400067पुष्पेंद्र कुमार राठौर

आगे की प्रक्रिया

UPSC ESE Final Result 2025 में सफल हुए उम्मीदवारों को अब विभिन्न केंद्रीय इंजीनियरिंग सेवाओं में नियुक्ति दी जाएगी. इसमें CPWD, रेलवे, रक्षा विभाग और अन्य प्रतिष्ठित विभाग शामिल हैं. चयनित कैंडिडेट्स के लिए यह न सिर्फ एक सरकारी नौकरी है बल्कि देश सेवा का भी सुनहरा अवसर है. आने वाले समय में यूपीएससी की ओर से नियुक्ति से जुड़ी आगे की जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: CLAT 2026 स्कोर से CNLU पटना में पाएं एडमिशन, जानें कितनी है BA LLB में सीटें