CBI में प्रोग्रामर पोस्ट के लिए चुने गए  85 कैंडिडेट्स, यूपीएससी ने जारी की लिस्ट

UPSC CBI Programmer Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CBI के तहत सहायक प्रोग्रामर में सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है. कुल 85 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए. अब इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट करने के संबंध में UPSC ने नोटिस जारी कर बताया है.

By Shambhavi Shivani | October 15, 2025 8:22 AM

UPSC CBI Programmer Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CBI के तहत सहायक प्रोग्रामर के पद पर भर्ती के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की अंतिम स्थिति की जानकारी शेयर की है. कुल 85 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अब इन सभी कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

UPSC Notice: यूपीएससी ने जारी किया नोटिस

इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट करने के संबंध में UPSC ने नोटिस जारी कर बताया है. जारी नोटिस में यूपीएससी की ओर से चुने गए उम्मीदवारों की अंतिम स्थिति के साथ ही जांच में अपनाई गई प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई है. 

UPSC Selected Candidates List: यहां देखें सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट

क्रमांकरोल नंबरक्रमांकरोल नं.क्रमांकरोल नं.
111002932110044931100651
411007985110083661100867
711012768110138091101472
101101690111101770121101823
131102429141102792151103010
161103174171103510181103642
191103907201103944211103984
221104013231104084241104569
251104630261104692271104801

यहां केवल शुरुआत के 27 सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट शेयर की गई है. यूपीएससी द्वारा चुने गए 85 कैंडिडेट्स की लिस्ट देखने के लिए आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते हैं. साथ ही नोटिस नीचे भी देख सकते हैं.

CBI Programmer Eligibility: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से-

  • कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री
  • टेक्नोलॉजी में मास्टर (कंप्यूटर एप्लीकेशन में विशेषज्ञता के साथ)
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन 
  • टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन  .

या 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से-

  • कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री
  • रियल प्रोग्रामिंग के अनुभव सहित इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग कार्य में दो वर्ष का अनुभव

या

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से-

कंप्यूटर प्रोग्राम में ए लेवल डिप्लोमा
यूनिवर्सिटी लेवल पर कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन और पीजी डिप्लोमा
सरकारी सहायता प्राप्त ऑर्गेनाइजेशन या प्राइवेट से इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग में 3 वर्ष का अनुभव
सी, सी प्लस या विजुअल सी प्लस प्लस तथा ओरेकल, रिलेशन डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम में प्रोग्रामिंग का ज्ञान हो
यूनिक्स या यूनिक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम या विन्डोज नेटवर्किंग के अंतर्गत आरआईएससी आधारित कंप्यूटर सिस्टम पर अनुभव हो

यह भी पढ़ें- राजस्थान कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कहां और कैसे करें चेक