UP Board Result 2025: इंतजार खत्म! आज जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 की घोषणा आज 22 अप्रैल को होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में है. ऐसे में यहां देखें रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट.

By Pushpanjali | April 25, 2025 7:31 AM

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे आज, 22 अप्रैल 2025 को घोषित किए जा सकते हैं. लाखों छात्र-छात्राएं अपने परिणाम के इंतजार में हैं. इस वर्ष कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. इन परीक्षाओं में राज्य भर के लगभग 55 लाख छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 75 जिलों में स्थित कुल 8,140 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक किया गया. परिणाम घोषित होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइटों — upmsp.edu.in और upresults.nic.in — पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.

कैसे चेक करें UP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?

  • रिजल्ट चेक करने के विए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर Results के सेक्शन पर जाएं.
  • 10वीं वाले हाईस्कूल रिजल्ट और 12वीं वाले इंटर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स फिल करें.
  • सब्मिट पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट और मार्कशीट आपक स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • मार्कशीट चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें.

SMS से कैसे चेक करें UP Board 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?

  • अपने मोबाइल फोन में मैसेज (SMS) ऐप खोलें.
  • मैसेज बॉक्स में टाइप करें: UP12<स्पेस>रोल नंबर.
  • रोल नंबर ठीक से दर्ज करने के बाद, यह मैसेज 56263 नंबर पर भेज दें.
  • कुछ ही देर में आपको यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट SMS के जरिए आपके फोन पर मिल जाएगा.
  • रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

Also Read: UP Board Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर बड़ी अपडेट! जारी होने वाला है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां सबसे पहले देखें

UP Board में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षा भी शामिल होती है. पास होने के लिए छात्रों को दोनों मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी होता है. यदि कोई छात्र इससे कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे फेल माना जाता है. वहीं, फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी होता है.

Also Read: UP Board Result 2025 LIVE Update: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले यहां, अपलोड हो रही मार्कशीट